चांपा थाना प्रभारी ने नगर के आटो चालकों दी समझाईश, कहा नियम से आटो चलाएं और संदिग्ध गतिविधि की जानकारी साझा करें…

0
21


चांपा। थाना क्षेत्र में संचालित आटो चालकों की बैठक लिया गया। बैठक में अलग-अलग आटो यूनियन के पदाधिकारी सहित सभी सदस्य उपस्थित हुए। जिन्हें शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में समझाइश दी गई। बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने, शहर के भीड़ वाले इलाके, सदर बाजार, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड जैसे स्थानों पर नियमानुसार आवागमन करने तथा यातायात नियमों का पालन कर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने समझाइश दी गई। साथ ही शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले आटो चालकों को थाना क्षेत्र में कहीं पर भी घटना दुर्घटना होने पर घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाने के साथ-साथ थाना में तत्काल सूचित करने के संबंध में हिदायत दिया गया। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल से किसी संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में कोई सूचना मिलने पर तत्काल थाना में सूचित करने समझाइश दिया गया। क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाने, माल वाहक वाहनों में सवारी ना ढोने के संबंध में भी समझाइश दी गई। वहीं नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने हिदायत दिया गया। मीटिंग में अलग-अलग आटो यूनियन के करीब 200 आटो चालक सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here