वासु सोनी चांपा। नगर के स्टेशन रोड जाने वाले रास्ते पर आप जाए तो यह नजारा आम बात है…मंझली तालाब चौक के पास सहकारी बैंक के कार्यालय जहां पार्किंग व्यवस्था बनाना जिले के किसी भी अधिकारी के बस की बात नहीं है। रोड के ऊपर मुंह चिढ़ाती पार्किंग शासन को हमेशा ठेंगा दिखाती रहती है, फिर भी किसी भी अधिकारी के कान में जूं तक नहीं रेंगता। वही दूसरी ओर व्यापारी वर्ग द्वारा भी दिन के समय रोड के किनारे ट्रक खड़ी कर सामान उतरवाना भी बड़ी बात है। लेकिन जिले के अधिकारी या फिर नगर अधिकारी जब तक शिकायत ना हो, मौके पर जाना मुनासिब भी नहीं समझते। गुरुवार की दोपहर भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जहां यूनियन बैंक के गेट के सामने विनोद जनरल स्टोर्स का समान से भरा ट्रक खड़ा था जिसमें विनोद जनरल स्टोर्स का समान खाली किया जा रहा था। वही यूनियन बैंक पहुंचे उपभोक्ता को अपने वाहन को बाहर निकालने भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विनोद जनरल स्टोर्स के संचालक अपनी मनमर्जी से दुकान के सामने वाहन पार्किंग कर अव्यवस्था फैला रहे थे। जिसे देखते हुए आम जनता रोड से बड़ी दिक्कतों से गुजर रही थी। अब ऐसी व्यवस्था भगवान भरोसे संचालित है। जिसमें बेरियर रोड से लेकर स्टेशन तक कई ऐसी दुकान संचालित है जिनके यहां आने वाली वाहन रोड पर बदस्तूर गाड़ी खड़ी कर अपना काम निपटाने लगे रहते हैं। बहरहाल चांपा नगर की व्यवस्था भगवान भरोसे है। एक कहावत है “जिसकी लाठी उसकी भैंस” अब जनता समझदार हो चुकी है लाठी वाले का भरोसा उठा गया है। वहीं जिनके पास भैंस है उनके मजे ही मजे है।