बिलासपुर। मालदीव में हॉलिडे पैकेज दिलाने का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया है। एनटीपीसी में सीनियर मैनेजर के पद पर पदस्थ पति पत्नी को ठग कम्पनी चुना लगा कर फरार हो गयी है। जिसकी शिकायत एनटीपीसी में सीनियर प्रबंधक के पद पर पदस्थ महिला अफसर के द्वारा करने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मूलतः दिल्ली के रहने वाले दम्पति आकांक्षा गहलौत व उनके पति अतीत गुप्ता एनटीपीसी में सीनियर मैनेजर हैं। वर्तमान में दोनो पति पत्नी की पदस्थापना एनटीपीसी सीपत में सीनियर मैनेजर के पद पर है। श्रीमती आकांक्षा गहलोत ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि 11 दिसंबर 2021 को उन्होंने इंजीनिट्रीक्स हालीडे ट्रेवल कंपनी में मालदीव के लिए हालीडे पैकेज लिया था। इस दौरान उन्होंने ट्रेवल कंपनी के वेबसाइट और फेसबुक पेज को भी सर्च किया था। पैकेज का डील तय होने पर उन्होंने एडवांस के रूप में कंपनी के बताए खाते में 81 हजार स्र्पये जमा करा दिए। एडवांस दिए जाने के बाद भी उनसे और स्र्पये मांगा जा रहा था। उन्हें सात जनवरी 2022 को मालदीव जाना था। कोरोना महामारी के कारण उन्होंने 10 मार्च को जाना तय किया। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्रेवल एजेंट को भी दे दी। इस बीच उन्होंने कम्पनी के कहने पर पूरी रकम जो कि 2 लाख 72 हजार 700 रुपये थी को कम्पनी के बताए खाते में पेमेंट कर दिया। आठ मार्च तक वे ट्रेवल एजेंट से अपने यात्रा संबंधी दस्तावेज मांगते रहे। इस पर वह टालमाटोल करता रहा। छह मार्च को वे मालदीव जाने के लिए दिल्ली पहुंच गए। इस बीच ट्रेवल एजेंट अर्जुन नायर ने बताया कि होटल में रूम नहीं मिलने के कारण उनकी बुकिंग कैंसिल हो गई है। नायर ने उन्हें उनकी पूरी रकम रिफंड करने का भरोसा देते हुए 8 मार्च 2022 को रिफंड कन्फर्मेशन का एक ईमेल भी भेजा। इसके बाद 13 मार्च को ट्रेवल एजेंट ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। साथ ही उनकी कंपनी का लैंड लाइन नंबर भी बंद आ रहा है। मैनेजर ने इसकी शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
कम्पनी के सोशल मीडिया एकाउंटस हुए डीएक्टीवेट रिव्यू में क़ई लोगो ने की ठगी की शिकायत:- श्रीमती आकांक्षा गहलोत ने अपनी शिकायत में बताया कि कम्पनी का लेडलाइन नम्बर भी बंद है। कम्पनी के इंस्ट्राग्राम पेज व गूगल रिव्यू से पता चला कि कम्पनी ने बहुत से लोगो से हॉलिडे पैकेज के नाम पर पैसे लेकर ठगी की है। फिलहाल कम्पनी ने सोशल मीडिया पर पर अपने सभी पेज, एकाउंट व वेबसाइट डिएक्टिवेट कर दिया है।