यही रात अंतिम यही रात भारी… शराब, शबाब और बहुत कुछ…आज की रात मजा हर चीज का लीजिए…

0
78

तीर कमान (वासु सोनी)। अब ये क्या सुन लिया दारू, मुर्गा और रुपया…गली गली में शोर है और जनबल के बाद अब आज की रात मजा हर चीज का गली गली में लीजिए वाला गाने का मतलब समझ आया। चुनाव के गाने का शोर थम गया अब शराब और कबाब का दौर शुरू हो चुका है। चौक चौराहों में भीड़ देखी जा रही है। कार्यालय और घरों में ऐसी भीड़ की जीत के पहले की खुशी मनाने लोगों का हुजूम उमड़ रहा है। आज की रात नगर के गली मोहल्ले में लुका छिपी का खेल बदस्तूर जारी है। जिसकी भनक आबकारी, पुलिस, प्रशासन और चुनाव से संबंधित अधिकारियों को भी नहीं मिल पा रही होगी। वही दूसरे जिले बिलासपुर में आबकारी ने कहर ढा दिया और लगभग एक हजार पेटी शराब जप्त भी कर लिए। आज की रात की कहानी किसी से छुपी नहीं है हर कोई अपने काम को अंजाम देने में लगे हुए है। सभी को मालूम है कल मतदान दिवस है लेकिन मत का दान होने के पहले बाजार में खरीददारों की लंबी फेहरिस्त घूम है। चुनावी शेयर मार्केट का भाव आज की रात काफी बढ़ गया है। नामचीन पार्टी मिठाई बांट रही है और तो अन्य पार्टी भी पीछे नहीं है।मतदाताओं को रिझाने रातों रात तमाम प्रयास भी चल रहे है। वो एक कहावत है जिसकी डफली उसका राग वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here