लाल आतंक पर प्रहार : बस्तर IG सुंदरराज ने कहा- 2025 में अबतक 65 माओवादी ढेर, नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी

0
61

जगदलपुर,

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन में जवानों को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है. बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के इलाके में जवानों ने 31 माओवादियों को ढेर किया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि साल 2025 में अबतक जवानों ने 65 नक्सलियों को मार गिराया है. 

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के नेशनल पार्क के इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. सुरक्षाबल के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर डीआरजी, एसटीएफ और बस्तर फाइटर की एक संयुक्त टीम को नेशनल पार्क के इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान ही नेशनल पार्क एरिया में पहले ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया. हमला होते देख जवानों ने भी अपनी पोजीशन लेते हुए जवाबी कार्यवाही की. जवाबी कार्यवाही में जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं नक्सलियों के इस हमले में सुरक्षाबल के 2 जवान शहीद और 2 जवान घायल हो गए है.

उन्होने बताया कि मुठभेड़ के बाद जवानों ने घटनास्थल से मारे गए सभी 31 वर्दीधारी नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया है. इसके साथ ही जवानों ने मौके पर से नक्सलियों का भारी मात्रा में एके 47, एसएलआर, इंसास रायफल, 303 बंदूक, बीजीएल लांचर समेत विस्फोटक सामान भी बरामद किया है. बताया गया है मारे गए सभी 31 नक्सलियों की शिनाख्ती अभी नही हो पाई है. फिलहाल जवानों के द्वारा मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घायल जवानों को इंडियन एयर फोर्स के माध्यम से रायपुर इलाज के लिए रवाना किया गया है.

आईजी ने यह बताया कि साल 2024 में 217 माओवादियों के शव को बरामद किया गया था. वहीं 2025 में अब तक 65 माओवादियों का शव मुठभेड़ के बाद बरामद किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here