बिलासपुर,
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी दिलीप पाटिल ने अपने वार्ड रविन्द्रनाथ टैगोर नगर वार्ड क्र. 52 (लिगियाडीह) से आज रविवार को आशीर्वाद रैली निकालकर पूरे वार्ड में गाजे बाजे के साथ जनसंपर्क किया। रैली में भारी संख्या में वार्ड के नागरिकों की खासी भागीदारी रही। भीड़ को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप पाटिल की जीत सुनिश्चित है। कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थक रविवार को सुबह 11 बजे मुख्य कार्यालय में एकत्र हुए। जहां से उन्होंने पूरे वार्ड के सड़कों समेत वार्ड के लोगों से मिलकर आशीर्वाद लिया।