छत्तीसगढसड़क दुर्घटना में एक की मौत 2 घायल, कोनी थाने की घटना

सड़क दुर्घटना में एक की मौत 2 घायल, कोनी थाने की घटना

बिलासपुर – आज दोपहर 2 बजे के लगभग कोनी थाना क्षेत्र के निरतू (घुट्कू) के पास एक मारुति 800 कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी, जानकारी के अनुसार इस सड़क दुर्घटना में 1 की मौत हो गयी व 2 लोग घायल है।

इस हादसे में दो कि मौत हो गयी।सड़क हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वालों के रूह कांप उठी।जानकारी के अनुसार ग्राम सिंघरी निवासी तुषार यादव जो कि लंबे समय से शहर के एक निजी होटल में अपने पिता के साथ सेवा दे रहा है।बुधवार को तुषार अपने दोस्त राहुल यादव और प्रेम ध्रुव के साथ होटल ईस्ट पार्क से अल्टो कार में सवार होकर ग्राम निरतु की ओर घूमने जा रहा था।तभी घुटकू की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक चालक को बचाते हुए कार चालक तुषार यादव की कार अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में गुलाटियां खाते हुए पलट गई। इस हादसे में पैदल चल रहे जितु यादव भी इस घटना के शिकार हो गए घटना में ना केवल चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुई बल्कि तुषार यादव की भी मौत हो गयी और वहीं उसके दो दोस्त प्रेम ध्रुव और राहुल यादव को गंभीर चोटें आई है।जिनका सिम्स में गहन उपचार किया जा रहा है।फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम कार्यवाही कर परिजनों को शव सौंप दी है।पीएम के रिपोर्ट एवं अन्य जांच पड़ताल के बाद विधिवत कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर – आज दोपहर 2 बजे के लगभग कोनी थाना क्षेत्र के निरतू (घुट्कू) के पास एक मारुति 800 कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी, जानकारी के अनुसार इस सड़क दुर्घटना में 1 की मौत हो गयी व 2 लोग घायल है। इस हादसे में दो कि मौत हो गयी।सड़क हादसा इतना दर्दनाक था कि देखने वालों के रूह कांप उठी।जानकारी के अनुसार ग्राम सिंघरी निवासी तुषार यादव जो कि लंबे समय से शहर के एक निजी होटल में अपने पिता के साथ सेवा दे रहा है।बुधवार को तुषार अपने दोस्त राहुल यादव और प्रेम ध्रुव के साथ होटल ईस्ट पार्क से अल्टो कार में सवार होकर ग्राम निरतु की ओर घूमने जा रहा था।तभी घुटकू की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक चालक को बचाते हुए कार चालक तुषार यादव की कार अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में गुलाटियां खाते हुए पलट गई। इस हादसे में पैदल चल रहे जितु यादव भी इस घटना के शिकार हो गए घटना में ना केवल चारपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हुई बल्कि तुषार यादव की भी मौत हो गयी और वहीं उसके दो दोस्त प्रेम ध्रुव और राहुल यादव को गंभीर चोटें आई है।जिनका सिम्स में गहन उपचार किया जा रहा है।फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम कार्यवाही कर परिजनों को शव सौंप दी है।पीएम के रिपोर्ट एवं अन्य जांच पड़ताल के बाद विधिवत कार्यवाही की जाएगी।
error: Content is protected !!