बिलासपुर। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी गंभीरता से करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जिले में आगामी प्रस्तावित दौरे को लेेकर कलेक्टर ने विभागों के काम -काज की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायतों का एक रोस्टर तैयार कर वहां शिविर लगाए जाएंगे, जहां ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी, आर.ई.ओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मैदानी स्तर के कर्मचारी मौके पर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। इनकी निगरानी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा की जाएगी।
मंथन सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक में कलेक्टर डॉ. मित्तर ने कहा कि पटवारियों को अपने हल्के में अनिवार्य रूप से रहकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करना है। उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित प्रकरणों का निराकरण अभियान चलाकर किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गर्मी के मौसम में पेयजल की माकूल व्यवस्था करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यो में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखने कहा। कलेक्टर ने हैंडपंपो का संधारण, पाईपलाईन विस्तार सहित सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
*राजीव युवा मितान क्लब के गठन में तेजी लाएं -* कलेक्टर ने राजीव युवा मितान क्लब के गठन के संबंध में जानकारी ली। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिले में 641 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जा रहा है। उन्होंने जिला स्तर, एवं अनुभाग स्तरीय समिति के गठन की जानकारी लेते हुए इसमें प्रगति लाने के निर्देश दिए।
*धन्वंतरी योजना के क्रियान्वयन में जिला अव्वल-* कलेक्टर डॉ. मित्तर ने धन्वंतरी योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना में जिला पूरे राज्य में सबसे आगे है। उन्होंने आगे भी इस योजना का क्रियान्वयन इसी तरह करने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि धन्वंतरी जेनेरिक दवाई दुकानों से दवाईयां खरीदने पर लोगों को लगभग 2 करोड़ 77 लाख रूपए की बचत हुई है।
इसके अलावा बैठक में गोधन न्याय योजना, राजस्व प्रकरणो की प्रगति, गौठानों में मिनी राईस मिल, स्वामी आत्मानंद इंग्लीश मीडियम स्कूल, चिटफंड, लोकसेवा गांरटी के लंबित प्रकरणों सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से समीक्षा हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी हरिस एस, ए.डी.एम श्रीमती जयश्री जैन, नगर निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी, सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।