बड़ी दुर्घटना, 6 लोगों की मौत, आनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, जानिए हादसे की पूरी कहानी

0
32

अंबिकापुर। देशभर में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। दरअसल, रामानुजगंज से प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे लोगों की तेज रफ्तार कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इससे 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हैं। हाथीनाला पुलिस ने तीन घायलों को चोपन अस्पताल भेज दिया है। पुलिस सभी शवों को कब्जे मे लेकर उनकी पहचान करने में जुड़ी हुई है। यह घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से लगे नारायणपुर हथिनाला मार्ग की है।

जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम चोपन की तरफ से छत्तीसगढ़ की तरफ आ रहा ट्रक अचानक से अनियंत्रित हो गया और ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए रामानुजगंज की तरफ से जा रही क्रेटा कर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में फंसे शवों को रात 8 बजे तक निकाला जा सका। मृतकों में करौंदा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रवि प्रकाश मिश्रा भी शामिल हैं। रात 11 बजे तक कार को कटर मशीन से काट कर दूसरे घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया। बताया गया की जब हादसा हुआ तो वहीं पास में ही चाय पीकर अपने ट्रक में जा रहे एक ट्रक ड्राइवर और एक दूसरा व्यक्ति भी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे उनकी भी मौत हो गई। कई घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here