छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी गर्मी, अगले 2 दिनों में 2-3 डिग्री की होगी वृद्धि

0
91

रायपुर,

छत्तीसगढ़ में ठंड गायब हो चुकी है. आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में अगले 2 दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की तापमान वृद्धि हो सकती है. शनिवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से रात के तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है. 

मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पाकिस्तान और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके पीछे -पीछे एक और पश्चिमी विक्षोभ 3 फरवरी को भारतीय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव से लगातार गर्म और नमी युक्त हवाओं का आगमन लगातार जारी रहने की संभावना है. इसके कारण न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि होने अथवा कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. प्रदेश में 2 फरवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

राजधानी में मौसम का हाल

राजधानी रायपुर में आज आकाश मुख्यतः साफ़ रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here