रिश्वत लेते पुलिस सब इंस्पेक्टर हुआ गिरफ्तार

0
28

जाजपुर,

ओडिशा सतर्कता विभाग की टीम ने जाजपुर जिले के सुकींदा पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर (SI) को 5,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर ने एक शिकायतकर्ता से परिवारिक विवाद मामले में मदद के बदले रिश्वत मांगी थी. पहले उसने 1,000 रुपये पहले ही ले लिए थे, फिर शेष 4,000 रुपये देने के लिए दबाव डालते हुए धमकी दी कि यदि पैसे नहीं मिले तो उसे आपराधिक मामले में फंसा दिया जाएगा.

शिकायतकर्ता ने विकल्प न होने पर इस मामले की सूचना सतर्कता विभाग को दी. सतर्कता अधिकारियों ने जाल बिछाया और आज आरोपी सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी के पास से पूरी रिश्वत की राशि बरामद कर जब्त कर ली गई. इस मामले में कटक सतर्कता पुलिस स्टेशन में केस नंबर 02/2025 धारा-7PC (संशोधन) अधिनियम, 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी अभय कुमार नायक, सब-इंस्पेक्टर, सुकींदा पुलिस स्टेशन, जिला-जाजपुर के खिलाफ जांच जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here