राणे ने कहा कि रोहिंग्या और अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय है और यह समाज का इस्लामीकरण करने का एक प्रयास है. उन्होंने कहा कि मंगल प्रभात लोढ़ा और किरीट सोमैया समेत भाजपा नेता मुंबई की सुरक्षा कर रहे हैं.
राणे ने पत्रकारों से कहा, ‘अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं का यहां रहना सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा खतरा है. ये हमारे समाज का इस्लामीकरण करने का एक प्रयास है. पिछली घटनाओं से पता चलता है कि यह मुंबई और देश के लिए एक गंभीर खतरा है.’ मंत्री ने कहा कि अवैध प्रवासियों को भारत में रहने नहीं देना चाहिए और उन्हें पाकिस्तान और बांग्लादेश भेजना चाहिए.
राणे ने शिवसेना (UBT) को मुस्लिम लीग से तुलना करते हुए कहा, ‘ठाकरे और ओवैसी भाई जैसे हो गए हैं. ठाकरे की शिवसेना मुस्लिम लीग की तरह है. जो भी लीग तय करती है, शिवसेना यूबीटी वही वही करती है. जब वक्फ बोर्ड मातोश्री पर दावा पेश करेगा, तब वह समझेंगे.’
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने सिद्धिविनायक मंदिर में ‘ड्रेस कोड’ की आलोचना करने की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए राणे ने उन पर हिंदुत्व का विरोधी होने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि सुले को हिंदुत्व से ‘एलर्जी’ है और उनकी प्रतिक्रिया पूर्वानुमानित थी. क्या सुले ने कभी मुसलमानों द्वारा लोगों को कट्टरपंथी बनाने, मस्जिदों में ड्रेस कोड लागू करने, महिलाओं पर अत्याचार या हिंदू महिलाओं के जीवन को बर्बाद करने के बारे में कुछ कहा है? उनका पसंदीदा विषय हिंदुओं से नफरत करना है. सुले और महा विकास आघाडी (MVA) के दूसरे नेता ऐसे ही हैं.’
राणे ने सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट की ‘ड्रेस कोड’ (छोटे और खुले कपड़े पहनने पर प्रतिबंध) की सराहना की और कहा कि अन्य मंदिरों को भी ऐसा करना चाहिए.