ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर उस्मान ख्वाजा ने दोहरा शतक जमाकर नया रिकॉर्ड बनाया है. वो श्रीलंका की सरमजीं पर टेस्ट में डबल सेंचुरी ठोकने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने हैं.
इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच गॉल में पहला टेस्ट चल रहा है. इस टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ दिया. 38 साल के ने धैर्य के साथ बैटिंग की और 290 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया. अब ख्वाजा श्रीलंका में टेस्ट मैच में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं. उनके पहले कंगारू टीम का कोई भी खिलाड़ी ये कमाल नहीं कर पाया था.
श्रीलंका में विदेशी बल्लेबाजों के सर्वश्रेष्ठ स्कोर
- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)-333 रन, गॉल (2010)
- स्टीफन फ्लेमिंग (न्यूजीलैंड)-274*, कोलंबो (2003)
- जो रूट (इंग्लैंड)-228 रन, गॉल (2021)
- ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)-221 रन, कोलंबो (2001)
- सऊद शकील (पाकिस्तान)- 208*, गॉल (2023)
- सचिन तेंदुलकर (भारत)- 203 रन, कोलंबो (2010)
- वीरेंद्र सहवाग (भारत)- 201*, गॉल (2008)
- अब्दुल्ला शफीक (पाकिस्तान)- 201 रन, कोलंबो (2023)
- मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश)-200 रन, गॉल (2013)
- उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)- 200*, गॉल (2025)
करियर का पहला दोहरा शतक जमाया
उस्मान ख्वाजा पिछले 13 साल से टेस्ट खेल रहे हैं. 2011 में डेब्यू करने वाले इस बल्लेबाज ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमाया है. इससे पहले उनका हाई स्कोर नाबाद 195 रन था. वो अब तक 78 टेस्ट मैचों में 15 शतक जमा चुके हैं. 27 फिफ्टी भी उनके नाम दर्ज हैं. खास बात ये है कि वो 44 की औसत से 5635 रन बना चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट में दोहरे शतक की यह पारी उस्मान ख्वाजा के टेस्ट करियर के लिए मील का पत्थर है.
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 500 प्लस हो गया है. उस्मान ख्वाजा (218) और जोश इंग्लिश (63) क्रीज पर नाबाद हैं. श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या ने 1 विकेट और जेफरी वेंडर्से ने 2 विकेट झटके हैं.