चांपा। नामांकन के अंतिम दिन सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा किया। साथ ही देश की विश्वसनीय पार्टियों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के बीच आपसी गुटबाजी को लेकर काफी तनाव देखने को मिला। जहां पार्टी में कई सालों से काम कर रहे कार्यकर्ताओं को मौका नहीं मिलने के कारण काफी नाराज दिखे वहीं उन्होंने पार्टी को छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया है। विश्वसनीय पार्टी के कार्यकर्ताओं का अलग लॉबी तैयार हो चुका है। जिसका परिणाम चुनाव में देखने को मिल सकता है। निकाय चुनाव को लेकर सभी आश्वस्त है कि जीत उन्हीं की होगी लेकिन नामांकन दाखिल करने के पहले ऐसी स्थिति बनने के कारण अलग ही माहौल दिखाई दे रहा है। फिलहाल सभी विश्वसनीय पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने नाराज लोगों को मनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वहीं निकाय चुनाव में किस पार्टी को फायदा मिलेगा किस निर्दलीय प्रत्याशी के द्वारा विश्वसनीय पार्टी को नुकसान पहुंच सकता है ये देखने वाली बात होगी। बहरहाल पार्टी से नाराज कार्यकर्ता पदाधिकारियों की बात सुनना तो दूर निर्दलीय चुनाव लड़ने तैयार खड़े है।