छत्तीसगढअकलतराकौन होगा बिलासपुर का अगला महापौर ?

कौन होगा बिलासपुर का अगला महापौर ?

रायपुर/बिलासपुर,

नामांकन दाखिले की समयसीमा समाप्त से ठीक पहले भाजपा और कांग्रेस ने बिलासपुर नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों की घोषणा की है. सभी अटकलों को खारिज करते हुए भाजपा ने प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष रहीं पूजा विधानी को मौका दिया है, वहीं कांग्रेस ने सहकारी बैंक में रहते हुए पहचान बनाने वाले प्रमोद नायक को उम्मीदवार बनाया है. दोनों ही पार्टियों ने आधा दर्जन से अधिक दावेदार होने के बाद भी इन्हीं दो नामों पर भरोसा किया है. जाहिर है, पूजा अपनी पार्टी की महतारी वंदन योजना के साथ विकास का भरोसा दिलाने के लिए वोट मांगेंगी, तो प्रमोद नायक अपनी स्वच्छ छवि के साथ चुनाव मैदान में नायक बनने की कोशिश करेंगे. इस बीच टिकट बंटने के साथ ही टिकट से वंचित दावेदार और उनके समर्थकों ने संगठन के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरु कर दिया है.

ऐसा बताया जाता है कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक की महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक से रिश्तेदारी है. चर्चा इस बात की भी है कि किरणमयी नायक ने रायपुर से दावेदारी थी, इस कारण भी रायपुर और बिलासपुर का फैसला करने में विलंब हुआ. वहीं भाजपा ने नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रहे अशोक विधानी की पत्नी पूजा विधानी को टिकट दिया है. पूजा खुद भी संगठन में दो दशक से सक्रिय रहते हुए विभिन्न पदों में रह चुकी हैं. भाजपा ने मेयर से लेकर सभी 70 वार्ड में पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. वहीं कांग्रेस ने भी 27 जनवरी की देर शाम तक सभी 70 वार्डों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

मेयर के लिए 10 दावेदार मैदान में

नामांकन पत्र जमा करने के पांचवे दिन तक नगर निगम चुनाव के महापौर के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें प्रमोद कुमार नायक कांग्रेस, रेवती यादव शिव सेना, एल पदमजा विधानी बीजेपी, राजकुमार निषाद निर्दलीय एवं रमा नाविक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. 27 जनवरी की स्थिति में बिलासपुर नगर निगम के मेयर पद की दावेदारी करने के लिए 10 दावेदारों ने नामांकन पत्र लिया है. 10 दावेदारों में से 4 महिलाएं हैं और 6 पुरूष हैं.

Pooja Vs Pramod: राजनीतिक सफर पर एक नजर

57 वर्षीय प्रमोद नायक ने एमकॉम की पढ़ाई की है. वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ कुर्मी चेतना मंच प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. प्रदेश युवा कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के महामंत्री रह चुके हैं. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 54 वर्षीय पूजा विधानी ने एमए तक पढ़ाई की है. पूजा विधानी नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की पत्नी हैं. वे बीते दो दशक से शहर की राजनीति में सक्रिय रही हैं. 1996 से भाजपा के सक्रिय सदस्य रहीं, 1998 में पहली बार पार्षद भी बनी थीं. इसके अलावा पार्टी ने उन्होंने दो बार महिला मोर्चा अध्यक्ष व दो बार प्रदेश महामंत्री का दायित्व सौंपा था.

पार्षद के लिए 288 ने ठोंकी ताल

सोमवार को 100 से ज्यादा पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. पार्षद चुनाव के लिए अब तक 288 लोगों ने उम्मीदवारी की है. इसमें महिलाओं की संख्या 107 और पुरूषों की संख्या 181 है. 28 जनवरी (यानी आज) नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख है. अंतिम दिन यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. मतदान 11 फरवरी को होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

रायपुर/बिलासपुर, नामांकन दाखिले की समयसीमा समाप्त से ठीक पहले भाजपा और कांग्रेस ने बिलासपुर नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों की घोषणा की है. सभी अटकलों को खारिज करते हुए भाजपा ने प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष रहीं पूजा विधानी को मौका दिया है, वहीं कांग्रेस ने सहकारी बैंक में रहते हुए पहचान बनाने वाले प्रमोद नायक को उम्मीदवार बनाया है. दोनों ही पार्टियों ने आधा दर्जन से अधिक दावेदार होने के बाद भी इन्हीं दो नामों पर भरोसा किया है. जाहिर है, पूजा अपनी पार्टी की महतारी वंदन योजना के साथ विकास का भरोसा दिलाने के लिए वोट मांगेंगी, तो प्रमोद नायक अपनी स्वच्छ छवि के साथ चुनाव मैदान में नायक बनने की कोशिश करेंगे. इस बीच टिकट बंटने के साथ ही टिकट से वंचित दावेदार और उनके समर्थकों ने संगठन के खिलाफ मोर्चा खोलना शुरु कर दिया है. ऐसा बताया जाता है कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक की महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक से रिश्तेदारी है. चर्चा इस बात की भी है कि किरणमयी नायक ने रायपुर से दावेदारी थी, इस कारण भी रायपुर और बिलासपुर का फैसला करने में विलंब हुआ. वहीं भाजपा ने नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रहे अशोक विधानी की पत्नी पूजा विधानी को टिकट दिया है. पूजा खुद भी संगठन में दो दशक से सक्रिय रहते हुए विभिन्न पदों में रह चुकी हैं. भाजपा ने मेयर से लेकर सभी 70 वार्ड में पार्षद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. वहीं कांग्रेस ने भी 27 जनवरी की देर शाम तक सभी 70 वार्डों के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

मेयर के लिए 10 दावेदार मैदान में

नामांकन पत्र जमा करने के पांचवे दिन तक नगर निगम चुनाव के महापौर के लिए 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इनमें प्रमोद कुमार नायक कांग्रेस, रेवती यादव शिव सेना, एल पदमजा विधानी बीजेपी, राजकुमार निषाद निर्दलीय एवं रमा नाविक निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं. 27 जनवरी की स्थिति में बिलासपुर नगर निगम के मेयर पद की दावेदारी करने के लिए 10 दावेदारों ने नामांकन पत्र लिया है. 10 दावेदारों में से 4 महिलाएं हैं और 6 पुरूष हैं.

Pooja Vs Pramod: राजनीतिक सफर पर एक नजर

57 वर्षीय प्रमोद नायक ने एमकॉम की पढ़ाई की है. वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ कुर्मी चेतना मंच प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. प्रदेश युवा कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के महामंत्री रह चुके हैं. शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 54 वर्षीय पूजा विधानी ने एमए तक पढ़ाई की है. पूजा विधानी नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की पत्नी हैं. वे बीते दो दशक से शहर की राजनीति में सक्रिय रही हैं. 1996 से भाजपा के सक्रिय सदस्य रहीं, 1998 में पहली बार पार्षद भी बनी थीं. इसके अलावा पार्टी ने उन्होंने दो बार महिला मोर्चा अध्यक्ष व दो बार प्रदेश महामंत्री का दायित्व सौंपा था.

पार्षद के लिए 288 ने ठोंकी ताल

सोमवार को 100 से ज्यादा पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. पार्षद चुनाव के लिए अब तक 288 लोगों ने उम्मीदवारी की है. इसमें महिलाओं की संख्या 107 और पुरूषों की संख्या 181 है. 28 जनवरी (यानी आज) नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख है. अंतिम दिन यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. मतदान 11 फरवरी को होगा.
error: Content is protected !!