रायपुर। काँग्रेस पार्टी ने भी निकाय के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। नगर पंचायत अध्यक्ष औऱ नगरपालिका चेयरमैन के प्रत्याशियों की घोषणा कर दीगयी है। इनमे जशपुर जिले के भी सभी सीट शामिल है।
नगरपालिका जशपुर से फिर से एक बार हीरू राम निकुंज को मौका दिया गया है वहीं कुनकुरी नगरपंचायत से पीसीसी मेम्बर विनयशील को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह बगीचा, कोतबा और पत्थलगांव के भी प्रत्याशी घोषित किये गए हैं।
देखिये सूची ……