चांपा। छत्तीसगढ़ राज्य एड्स समिति के सहयोग से संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना व जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ व्ही. के. पैगवार,टी एस यू रायपुर से दुर्गेश श्रीवास्तव,सुधांशु शेखर के मार्गदर्शन में ग्राम मित्र समाज सेवी संस्था चांपा द्वारा निशुल्क हेल्थ कैंप व इवेंट का आयोजन प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बिहारी कॉलोनी में प्रवासी श्रमिकों के बीच किया गया जिसमें बम्हनिडीह से खंड चिकित्सा अधिकारी हरिश श्रीवास ने प्रवासी श्रमिकों को एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी दिया गया ग्राम मित्र से परामर्शदाता चेतन साहू द्वारा यौन रोगों के लक्षण के बारे में जानकारी दिया साथ ही साथ अपनी भाषा पर 1097 एचआईवी एड्स की और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें बीपी शुगर व सामान्य जांच किया गया जिसमें 36 प्रवासी श्रमिक उपस्थित हुए उन्हें बीपी, शुगर जांच किया गया साथ ही दवाई वितरण भी किया गया । खेल के माध्यम से एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी दिया गया जिसमें इनाम वितरण भी किया गया जिसमें ग्राम मित्र से कार्यक्रम प्रबंधक डोलनारायण पटेल,वीरेंद्र तिवारी ,माखान लाल यादव रमाकांत साहू , प्रकाश इंडस्ट्री लिमिटेड से बालाजी,जनपद व स्टाफ उपस्थित थे।