बिलासपुर। सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री में किंडरगार्टन ग्रेजुएशन डे गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में वार्षिक परीक्षा( टर्म-2)परीक्षा परिणाम की घोषणा शिक्षक अभिभावक बैठक के दौरान की गई । कक्षा के जी-2 के बच्चों को बाल स्नातक उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया। बच्चों को विश्वविद्यालय की तर्ज पर दीक्षांत समारोह की पारम्परिक वेशभूषा में प्रधान पाठक जितेंद्र कुमार दाश ने उपाधि प्रदान किया। प्रधान पाठक ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्कूल की परीक्षा परिणाम को उत्सव के रूप में मनाने का उद्देश्य नौनिहालों में पढ़ाई और परीक्षा के प्रति रुचि को विकसित करना है,यही बच्चे हमारे आने वाले समय में राष्ट्र और समाज के सजग प्रहरी होंगें ।इनसे ही देश के भविष्य की दिशा व दशा तय होगी । आगे उन्होंने अपने उदबोधन में सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों की सहयोग भावना व सक्रियता से यह समारोह भव्यतापूर्ण सम्पन्न हुआ । समारोह में नर्सिंग महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आर. सन्खातिर सेल्वी, कक्षा शिक्षिका निशा बंजारे सहित विद्यालय के समस्त स्टॉफ व अभिभावक उपस्थित थे ।