बिलासपुर । बिलासपुर के युवा पत्रकार मुकेश मिश्रा पंचतत्व में विलीन हो गए। आज तड़के सुबह हृदयाघात से उनका निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर हो गयी। मुकेश मिश्रा का मात्र 47 वर्ष की अल्पायु में ही निधन हो गया। जबडापारा निवासी मुकेश मिश्रा के पिता जी इनकमटैक्स में कार्यरत थे। वे इनकमटैक्स कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा जबड़ापारा प्रायमरी स्कूल से की। हाईस्कूल की शिक्षा छतीसगढ़ स्कूल से पूरी की। उन्होंने इसके बाद ई राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज से बीएससी स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
इसके बाद गुरुघासीदास विश्वविद्यालय से उन्होंने पत्रकारिता की डिग्री लेकर दैनिक लोकस्वर से अपने पत्रकारिता कैरियर की शुरुवात की। उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक टीवी चैनल सीसीएन में कुछ वर्ष तक अपने सेवाएं दी। ततपश्चात दैनिक लोकप्रिय हाईवे चैनल में पत्रकारिता की। इसके बाद वो देशबंधु चले गए और वहां पत्रकारिता करते हुए उपसंपादक के पद तक पहुँचे। फिलहाल वो इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनल ग्रेंड न्यूज में कार्यरत थे।