Saif Ali Khan पर हुए हमले की इनसाइड स्टोरी : पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने किया बड़ा खुलासा, कहा- खबरों से पता चला एक्टर पर किया था हमला …

0
57

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में हुए हमले के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और उसकी उम्र 30 साल है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कई हैरान करने वाले खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि सैफ अली खान के घर से भागने के बाद वो बस स्टॉप पर जाकर सो गया था.

आरोपी को गिरफ्त में लेने के बाद पुलिस ने कई सारे राज खोले हैं. पुलिस ने बताया है कि आखिरी उसकी सैफ के घर में एंट्री कहां से और कैसे हुई. साथ ही यह भी बताया है कि वो चाकू मारने के बाद किस रास्ते भागा था. पुलिस ने ये भी बताया है कि आरोपी घटना वाले दिन सुबह 7 बजे तक बांद्रा में था और वहां एक बस ‘स्टॉप’ पर सोया था.

कौन है सैफ का हमलावर

आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को निकटवर्ती ठाणे शहर से गिरफ्तार किया गया था. आरोपी बांग्लादेश का नागरिक है, जिसने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के बाद अपना नाम बदलकर बिजॉय दास रख लिया था.

किस इरादे से सैफ के घर में घुसा था हमलावर

  • पुलिस ने कहा कि वह 16 जनवरी को तड़के चोरी के इरादे से बांद्रा में ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग में स्थित बॉलीवुड स्टार के फ्लैट में घुसा था.
  • अधिकारी ने कहा, ‘‘वह घटना के बाद 16 जनवरी की सुबह 7 बजे तक बांद्रा पश्चिम में पटवर्धन गार्डन के पास एक बस स्टॉप पर सोया हुआ था. बाद में वह ट्रेन में सवार हुआ और वर्ली (मध्य मुंबई) पहुंचा.’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारी जांच में पाया गया है कि वह सातवीं-आठवीं मंजिल तक सीढ़ियां चढ़कर गया, फिर ‘डक्ट’ क्षेत्र में प्रवेश किया और वहां लगी पाइप के सहारे 12वीं मंजिल पर पहुंचा और बाथरूम की खिड़की के माध्यम से अभिनेता के फ्लैट में घुस गया. फिर वह बाथरूम से बाहर आया, जहां उसे अभिनेता के स्टाफ ने देखा लिया. इसके बाद घटनाक्रम शुरू हुआ जिसकी परिणति हमले के रूप में हुई.’’ आरोपी ने घर की एक घरेलू सहायिका (आया) के साथ बहस करना शुरू कर दिया और एक करोड़ रुपए की मांग करने लगा. उन्होंने कहा कि हंगामा सुनकर सैफ अली खान वहां पहुंचे और उन्होंने उसे सामने से पकड़ लिया.

फ्लैट बंद किया, फिर भी भाग गया हमलावर

पुलिस के मुताबिक, ”आरोपी चौंक गया और उसने सैफ अली खान की पीठ में चाकू से हमला कर दिया. बाद में सैफ अली खान ने यह सोचकर फ्लैट बंद कर दिया कि आरोपी अंदर फंस गया है. हालांकि, आरोपी उसी क्षेत्र से भागने में सफल रहा जहां से वह घुसा था. हमने उसके बैग से एक हथौड़ा, पेचकस, नायलॉन की रस्सी और अन्य सामग्री बरामद की है.’’

अधिकारी ने कहा कि टेलीविजन पर प्रसारित खबरों और सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ी पोस्ट देखने के बाद ही आरोपी को पता चला कि उसने एक बॉलीवुड अभिनेता पर हमला किया है. अधिकारी ने कहा कि इस बात की विस्तृत जांच शुरू हो गई है कि वह अवैध रूप से देश में कैसे दाखिल हुआ, उसके पास किस तरह के दस्तावेज हैं और उसने उन्हें कैसे हासिल किया.

बांद्रा की अदालत में पेश किए जाने के बाद आरोपी को 24 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. अदालत ने कहा कि इस मामले में पुलिस की अंतरराष्ट्रीय साजिश की दलील को खारिज नहीं किया जा सकता. पुलिस ने अदालत को बताया कि कथित हमलावर बांग्लादेशी नागरिक था और वारदात के पीछे के मकसद का पता लगाने की जरूरत है.

सैफ अली खान पर गुरुवार को बांद्रा में ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में घुसकर हमलावर ने उन पर चाकू से 6 वार किए थे. इसके बाद सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी चार-पांच घंटे तक सर्जरी की गई, जो सफल हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here