अन्य खबरें‘कुपुत्र’ बेटा….. 65 हजार में कॉन्ट्रैक्ट किलर बुलाया और पिता के सीने...

‘कुपुत्र’ बेटा….. 65 हजार में कॉन्ट्रैक्ट किलर बुलाया और पिता के सीने को गोलियों से करवा दिया छलनी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक स्टूडियो मालिक की पहली पत्नी के छोटे बेटे को गोली मारकर हत्या का साजिशकर्ता पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. अपने पिता से पहली पत्नी और उसके बच्चों की कथित उपेक्षा करने वाले बेटे राकेश गोराई के अलावा दो कॉन्ट्रैक्ट किलर भी गिरफ्तार किए गए हैं. 13 जनवरी की सुबह चांडिल के व्यस्त बाजार में उनके स्टूडियो के अंदर दिलीप गोराई (60) को मोटरसाइकिल सवार दो हत्यारों ने गोली मारकर मार डाला.

चांडिल के उप-मंडल पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि राकेश इलाके में अच्छे व्यवहार वाले व्यक्ति थे और अपनी बीमार मां की देखभाल करने के लिए बाजार में मछली बेचकर अपनी आजीविका चलाते थे. उनके पति ने कथित रूप से उनकी मां को उपेक्षित किया था.

बिन्हा ने बताया कि राकेश के भाई की करीब एक साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और उसे अकेले ही अपनी मां के इलाज पर काफी पैसा खर्च करना पड़ा. उनकी मां हृदयरोगी थी.

एसडीपीओ ने कहा, “उसे अपने पिता से कोई आर्थिक मदद नहीं मिल रही थी, जिनकी दूसरी पत्नी से चार बच्चे अच्छे-खासे जीवन जी रहे थे और मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. एक बेटा रेलवे में नौकरी करता था.”

65,000 रुपये में कॉन्ट्रैक्ट किलर बुलाया

बिन्हा ने बताया कि राकेश ने अपनी मां और उसके दो बच्चों के साथ पिता के व्यवहार से नाराज होकर 65,000 रुपये में एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को किराए पर लिया. 13 जनवरी की सुबह, दो हत्यारे स्टूडियो में घुसे और दिलीप गोराई को गोली मारकर मार डाला. जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक स्टूडियो मालिक की पहली पत्नी के छोटे बेटे को गोली मारकर हत्या का साजिशकर्ता पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. अपने पिता से पहली पत्नी और उसके बच्चों की कथित उपेक्षा करने वाले बेटे राकेश गोराई के अलावा दो कॉन्ट्रैक्ट किलर भी गिरफ्तार किए गए हैं. 13 जनवरी की सुबह चांडिल के व्यस्त बाजार में उनके स्टूडियो के अंदर दिलीप गोराई (60) को मोटरसाइकिल सवार दो हत्यारों ने गोली मारकर मार डाला. चांडिल के उप-मंडल पुलिस अधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि राकेश इलाके में अच्छे व्यवहार वाले व्यक्ति थे और अपनी बीमार मां की देखभाल करने के लिए बाजार में मछली बेचकर अपनी आजीविका चलाते थे. उनके पति ने कथित रूप से उनकी मां को उपेक्षित किया था. बिन्हा ने बताया कि राकेश के भाई की करीब एक साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी और उसे अकेले ही अपनी मां के इलाज पर काफी पैसा खर्च करना पड़ा. उनकी मां हृदयरोगी थी. एसडीपीओ ने कहा, “उसे अपने पिता से कोई आर्थिक मदद नहीं मिल रही थी, जिनकी दूसरी पत्नी से चार बच्चे अच्छे-खासे जीवन जी रहे थे और मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे. एक बेटा रेलवे में नौकरी करता था.” 65,000 रुपये में कॉन्ट्रैक्ट किलर बुलाया बिन्हा ने बताया कि राकेश ने अपनी मां और उसके दो बच्चों के साथ पिता के व्यवहार से नाराज होकर 65,000 रुपये में एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को किराए पर लिया. 13 जनवरी की सुबह, दो हत्यारे स्टूडियो में घुसे और दिलीप गोराई को गोली मारकर मार डाला. जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.
error: Content is protected !!