छत्तीसगढभारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने 22...

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने 22 मार्च मंगलवार को पत्रकारों के साथ देश की सबसे चर्चित फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” देखी.. 

बिलासपुर। प्रेस क्लब बिलासपुर के पदाधिकारी एवं सदस्यों की मौजूदगी में रामा मैग्नेटो के PVR सिनेमा हाल मे फिल्म देखने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष विरेंद्र गहवई के साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत प्रवीण दुबे मौजूद रहे। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा, कि कश्मीरी पंडितों के साथ हुए बर्बरता पूर्वक अत्याचार की सच्चाई को कुछ राजनीतिक दलों के दबाव के चलते कभी सामने नहीं लाने दिया गया। पंडितों के परिवारों में उनके पुरुषों महिलाओं बच्चों के साथ जो बर्बरता की गई थी, उसे भी कभी सामने नहीं लाने दिया गया। श्री अग्रवाल ने कहा, कि इस घटना को एक ना एक दिन सामने आना ही था, जो आज इस फिल्म के माध्यम से सामने आ गई है। फिल्म के निर्माता निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने अथक प्रयास एवं परिश्रम के माध्यम से इस बर्बरता की सच्ची दास्तां एवं घटना को द कश्मीर फाइल फिल्म के माध्यम से सामने लाया है। मैं अग्निहोत्री जी को बधाई देता हूं, कि उन्होंने जो प्रयास किया वह अब जनता के सामने हैं देश की जनता इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है कि कश्मीरी पंडितों के साथ जो और अत्याचार कर उन्हें अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था, इस मौके पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। प्रेस क्लब बिलासपुर के पदाधिकारी एवं सदस्यों की मौजूदगी में रामा मैग्नेटो के PVR सिनेमा हाल मे फिल्म देखने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, प्रेस क्लब अध्यक्ष विरेंद्र गहवई के साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत प्रवीण दुबे मौजूद रहे। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा, कि कश्मीरी पंडितों के साथ हुए बर्बरता पूर्वक अत्याचार की सच्चाई को कुछ राजनीतिक दलों के दबाव के चलते कभी सामने नहीं लाने दिया गया। पंडितों के परिवारों में उनके पुरुषों महिलाओं बच्चों के साथ जो बर्बरता की गई थी, उसे भी कभी सामने नहीं लाने दिया गया। श्री अग्रवाल ने कहा, कि इस घटना को एक ना एक दिन सामने आना ही था, जो आज इस फिल्म के माध्यम से सामने आ गई है। फिल्म के निर्माता निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने अथक प्रयास एवं परिश्रम के माध्यम से इस बर्बरता की सच्ची दास्तां एवं घटना को द कश्मीर फाइल फिल्म के माध्यम से सामने लाया है। मैं अग्निहोत्री जी को बधाई देता हूं, कि उन्होंने जो प्रयास किया वह अब जनता के सामने हैं देश की जनता इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक है कि कश्मीरी पंडितों के साथ जो और अत्याचार कर उन्हें अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था, इस मौके पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों समेत बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित थे।
error: Content is protected !!