अन्य खबरेंडीपीएस स्कूल चांपा का गोपनीय पेटी आखिर हटरी बाजार क्यों पहुंचा? प्रिंसिपल...

डीपीएस स्कूल चांपा का गोपनीय पेटी आखिर हटरी बाजार क्यों पहुंचा? प्रिंसिपल ने पत्रकार से ही पूछा आई कार्ड, जवाब देने बुलाया स्कूल…

वासु सोनी चांपा। डीपीएस स्कूल चांपा का गोपनीय सामान स्कूल स्टाफ के साथ हटरी बाजार लाया गया था। इसकी जानकारी नगर के पत्रकारों को होने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो सच्चाई भी सामने नजर आ रही थी। वही स्कूल के स्टाफ से जब इस बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल सहित अन्य लोगों से बात कराना शुरू किया।

आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह चांपा के व्यस्तम स्थान हटरी बाजार के एक स्थान जहां ताला चाबी बनाने वाला दुकान सामने था, वहीं पास के दुकान की सीढ़ियों पर 7 तालाबंद पेटी जिसमें एक तरफ ताला लगा हुआ रखा था। जिसमें अंग्रेजी में कल्पना सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल स्कॉलर्स जोन मड़वा प्लांट रोड चांपा के स्टिकर चस्पा किया गया था। जिसे भेजने वाला पी कुमार इंदिरापुरम, गाजियाबाद उत्तरप्रदेश लिखा हुआ था।

आखिर इन पेटियों में क्या रखा हुआ था और ये पेटी हटरी बाजार में क्यों आया, ये समझ से परे है। वही जब इस मामले में वहां उपस्थित स्कूल कर्मचारी से पत्रकार पूछा तब कर्मचारी ने पत्रकार को फोटो खींचने से मना करते हुए कहा स्कूल के प्रिंसिपल किरण से बात कर लीजिए। जिस पर स्कूल प्रिंसिपल किरण ने फोन पर पत्रकार से ही आई कार्ड पूछ लिया, साथ ही स्कूल आकर बात करने कहा। वहीं उन 7 पेटी में कॉन्फिडेंशियल का सील लगा हुआ था। फिलहाल दिल्ली पब्लिक स्कूल और वहां के प्रबंधन द्वारा इस मामले में उचित जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा गया। दूसरी ओर जिले के शिक्षा अधिकारी से जब जानकारी लेनी चाही तो उनका मोबाइल नेटवर्क एरिया से बाहर बता रहा था।

अब देखना यह है कि इस मामले में जिले के शिक्षा अधिकारी और सम्बंधित अधिकारियों द्वारा किस प्रकार कार्रवाई की जाएगी या यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

वासु सोनी चांपा। डीपीएस स्कूल चांपा का गोपनीय सामान स्कूल स्टाफ के साथ हटरी बाजार लाया गया था। इसकी जानकारी नगर के पत्रकारों को होने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो सच्चाई भी सामने नजर आ रही थी। वही स्कूल के स्टाफ से जब इस बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल सहित अन्य लोगों से बात कराना शुरू किया। आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह चांपा के व्यस्तम स्थान हटरी बाजार के एक स्थान जहां ताला चाबी बनाने वाला दुकान सामने था, वहीं पास के दुकान की सीढ़ियों पर 7 तालाबंद पेटी जिसमें एक तरफ ताला लगा हुआ रखा था। जिसमें अंग्रेजी में कल्पना सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल स्कॉलर्स जोन मड़वा प्लांट रोड चांपा के स्टिकर चस्पा किया गया था। जिसे भेजने वाला पी कुमार इंदिरापुरम, गाजियाबाद उत्तरप्रदेश लिखा हुआ था। आखिर इन पेटियों में क्या रखा हुआ था और ये पेटी हटरी बाजार में क्यों आया, ये समझ से परे है। वही जब इस मामले में वहां उपस्थित स्कूल कर्मचारी से पत्रकार पूछा तब कर्मचारी ने पत्रकार को फोटो खींचने से मना करते हुए कहा स्कूल के प्रिंसिपल किरण से बात कर लीजिए। जिस पर स्कूल प्रिंसिपल किरण ने फोन पर पत्रकार से ही आई कार्ड पूछ लिया, साथ ही स्कूल आकर बात करने कहा। वहीं उन 7 पेटी में कॉन्फिडेंशियल का सील लगा हुआ था। फिलहाल दिल्ली पब्लिक स्कूल और वहां के प्रबंधन द्वारा इस मामले में उचित जानकारी देना मुनासिब नहीं समझा गया। दूसरी ओर जिले के शिक्षा अधिकारी से जब जानकारी लेनी चाही तो उनका मोबाइल नेटवर्क एरिया से बाहर बता रहा था। अब देखना यह है कि इस मामले में जिले के शिक्षा अधिकारी और सम्बंधित अधिकारियों द्वारा किस प्रकार कार्रवाई की जाएगी या यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।
error: Content is protected !!