शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सैफ अली खान पद्मश्री से सम्मानित कलाकार हैं और हाल ही में उन्होंने और उनके परिवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की है. संजय राउत ने कहा, “जब सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ, तब PM मोदी मुंबई में थे. इस राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. मुंबई और बीड में क्या हो रहा है? आम जनता सुरक्षित नहीं है. ऐसी घटनाएं हर दिन हो रही हैं.”
मुंबई में चरमराई कानून व्यवस्था
जैसा कि संजय राउत ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के दौरान तैमूर का जिक्र किया था. कल पीएम मोदी मुंबई में थे. उसी वक्त कल सैफ पर चाकू से कातिलाना हमला हुआ. उनका कहना था कि सैफ पर हमला साफ दिखाता है कि मुंबई में कानून व्यवस्था नहीं है; अगर मैं इस बारे में कुछ कहूँगा तो सभी मानेंगे कि मैं बोलता हूँ.
संजय राउत ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा है कि मुंबई में क्या हो रहा है? इसी तरह बीड में हत्यारे के समर्थन में लोग सड़क पर उतरते हैं और पुलिस कुछ नहीं करती, जबकि PM Modi मुंबई में रजानीति कर रहे हैं. सैफ अली खान के अति सुरक्षित घर में घुसकर उन पर हमला होता है.
एक्टर सैफ अली खान के ऊपर बुधवार आधी रात को जानलेवा हमला हुआ. उन पर चाकू से अटैक किया गया है. चाकू का एक हिस्सा सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी में घुस गया है. सैफ अली खान को लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. सैफ अली खान की सर्जरी की गई. सैफ की ढाई घंटे तक सर्जरी चली. सर्जरी बहुत नाजुक थी.
सैफ अली खान के घर में रात 2 बजे चोर घुस गया था. हाथापाई के दौरान सैफ अली खान घायल हो गए. मामले में बांद्रा पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू की है. पुलिस CCTV फुटज खंगाल रही हैं.
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने कहा कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया उन्हें सुबह 3.30 बजे लाया गया. उत्तमानी ने बताया कि सैफ पर 6 वार हुआ हैं और 2 गहरे वार हैं. इनमें से 1 रीढ़ की हड्डी के करीब है. न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन, एनेस्थेटियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी, डॉ. उत्तमानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उनका ऑपरेशन कर रही है.