भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पास एक बड़ा मौका है. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने के मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ सकते हैं.
इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चर्चा तेज है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने वाला है. जिसमें 8 टीमें हिस्सा लेंगी. इस इवेंट से पहले टीम इंडिया को अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलना है, जिसके लिए दोनों देशों का स्क्वाड पहले ही जारी कर दिया गया है. भारतीय टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स शामिल हैं. इस सीरीज में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर सबकी नजर रहने वाली है. वो बल्ले से एक बड़ा कमाल कर सकते हैं.
हार्दिक पांड्या के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका
दरअसल हार्दिक पांड्या बेहतरीन गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. वो अकेले के दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. टी20 में उन्हें पास अच्छा खासा अनुभव भी है. हार्दिक ने अब तक भारत के लिए 85 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1700 रन बनाए हैं. अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 60 रन और बना लेते हैं, तो वह शिखर धवन (1759 रन) को पीछे छोड़कर भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
टी20 इंटरनेशनल में भारत के टॉप रन स्कोरर:
रोहित शर्मा- 4231 रन
विराट कोहली- 4188 रन
सूर्यकुमार यादव- 2570 रन
केएल राहुल- 2265 रन
शिखर धवन-1759 रन
हार्दिक पांड्या-1700 रन
गेंद और बल्ले दोनों में योगदान
टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हार्दिक न केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी कमाल करते हैं. उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 89 विकेट लिए हैं. 2016 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से वह टीम इंडिया के लिए एक अहम खिलाड़ी रहे हैं, मैदान पर उनकी फुर्ती और शानदार फील्डिंग उन्हें और खास बनाती है.