अन्य खबरेंराहुल-संजू की छुट्टी!, बतौर विकेटकीपर ये 2 खिलाड़ी बने BCCI की पहली...

राहुल-संजू की छुट्टी!, बतौर विकेटकीपर ये 2 खिलाड़ी बने BCCI की पहली पसंद…

ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को टेस्ट और वनडे क्रिकेट में क्रमशः नंबर 1 और नंबर 2 विकेटकीपर के रूप में तैयार किया जा रहा है, जबकि संजू सैमसन को सिर्फ टी20 प्रारूप के लिए प्राथमिकता दी जा रही है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की तैयारी शुरू कर दी है. 19 फरवरी से इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है. अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. टीम इंडिया के सलेक्शन में विकेटकीपर की भूमिका को लेकर सवाल है कि आखिर किन 2 विकेटकीपर को जगह मिलेगी. इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बार विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को प्राथमिकता दी जा रही है. केएल राहुल और संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किए जाने की खबर है. यह खबर राहुल-संजू के फैंस को झटका देने वाली है.

संजू की छुट्टी क्यों मानी जा रही?

दरअसल, संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम के साथ तैयारी शिविर छोड़ने का फैसला किया था, जिससे उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के घरेलू मैचों में भाग लेने को लेकर सख्त रुख अपनाया है. शायद इसी वजह से सैमसन के चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयन की संभावना कम हो गई है.

केएल राहुल से उठा मन (Champions Trophy 2025)

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई अब केएल राहुल को वनडे में विशेषज्ञ विकेटकीपर के तौर पर नहीं देख रहा है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में राहुल ने विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी, लेकिन आगे के लिए यह योजना बदल गई है.

पंत-जुरेल पहली पसंद

ऋषभ पंत को पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में देखा जा रहा है, जबकि दूसरे विकल्प के लिए ध्रुव जुरेल का नाम सामने आ रहा है. जुरेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था और चयन समिति उनकी प्रतिभा से प्रभावित है.

ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में संजू सैमसन के बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल हैं. इस फैसले से स्पष्ट है कि बीसीसीआई भविष्य के लिए युवा खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

संजू टी20 की पहली पसंद, ईशान किशन का पत्ता साफ! (Champions Trophy 2025)

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि संजू सैमसन को टी20 विशेषज्ञ माना जा रहा है, लेकिन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उन्हें जगह मिलना मुश्किल है. वहीं एक और दावदार ईशान किशन ने अब तक 27 वनडे मैचों में 933 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन साधारण रहा है, जिससे उनकी स्थिति कमजोर हुई है.

कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18 या 19 जनवरी को हो सकता है. भारत इस बार अपने मैच दुबई में खेलेगा. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में होने जा रहा है.

Champions Trophy 2025 के लिए संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल,  हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को टेस्ट और वनडे क्रिकेट में क्रमशः नंबर 1 और नंबर 2 विकेटकीपर के रूप में तैयार किया जा रहा है, जबकि संजू सैमसन को सिर्फ टी20 प्रारूप के लिए प्राथमिकता दी जा रही है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम की तैयारी शुरू कर दी है. 19 फरवरी से इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है. अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. टीम इंडिया के सलेक्शन में विकेटकीपर की भूमिका को लेकर सवाल है कि आखिर किन 2 विकेटकीपर को जगह मिलेगी. इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इस बार विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को प्राथमिकता दी जा रही है. केएल राहुल और संजू सैमसन को टीम में शामिल नहीं किए जाने की खबर है. यह खबर राहुल-संजू के फैंस को झटका देने वाली है.

संजू की छुट्टी क्यों मानी जा रही?

दरअसल, संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम के साथ तैयारी शिविर छोड़ने का फैसला किया था, जिससे उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के घरेलू मैचों में भाग लेने को लेकर सख्त रुख अपनाया है. शायद इसी वजह से सैमसन के चैंपियंस ट्रॉफी टीम में चयन की संभावना कम हो गई है.

केएल राहुल से उठा मन (Champions Trophy 2025)

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई अब केएल राहुल को वनडे में विशेषज्ञ विकेटकीपर के तौर पर नहीं देख रहा है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 में राहुल ने विकेटकीपर-बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी, लेकिन आगे के लिए यह योजना बदल गई है.

पंत-जुरेल पहली पसंद

ऋषभ पंत को पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में देखा जा रहा है, जबकि दूसरे विकल्प के लिए ध्रुव जुरेल का नाम सामने आ रहा है. जुरेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था और चयन समिति उनकी प्रतिभा से प्रभावित है. ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में संजू सैमसन के बैकअप विकेटकीपर के रूप में शामिल हैं. इस फैसले से स्पष्ट है कि बीसीसीआई भविष्य के लिए युवा खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

संजू टी20 की पहली पसंद, ईशान किशन का पत्ता साफ! (Champions Trophy 2025)

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि संजू सैमसन को टी20 विशेषज्ञ माना जा रहा है, लेकिन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में उन्हें जगह मिलना मुश्किल है. वहीं एक और दावदार ईशान किशन ने अब तक 27 वनडे मैचों में 933 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन साधारण रहा है, जिससे उनकी स्थिति कमजोर हुई है.

कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18 या 19 जनवरी को हो सकता है. भारत इस बार अपने मैच दुबई में खेलेगा. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में होने जा रहा है.

Champions Trophy 2025 के लिए संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल,  हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
error: Content is protected !!