जशपुर,
जिले में शराब पीकर दो पहिया वाहनों को चालकों के द्वारा कीये जा रहे दुर्घटनाओं में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, हालांकि पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, पर हो रही दुर्घटनाओ और मौतों के आंकड़े कोशिशों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।
ताजा मामला सन्ना थाना क्षेत्र का है, जहां नशे में धुत्त बाइक सवारों ने अम्बिकापुर से एकम्बा चलने वाली शमीम बस में ले जाकर सामने से दे मारा, और पहिये के चपेट में आ गए, तीनो बाइक सवार पहाड़ी कोरवा बताये जा रहे हैं।
जहां कूची कोना मनोरा निवासी मदन कोरवा की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं दो अन्य घायलो को सन्ना अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही दूसरे की मौत हो गयी। घटना रात 8 बजे की है, कल सन्ना बाजार भी था, और बाइक सवार नशे में धुत होकर बाजार से वापस लौट रहे थे, और यह दुर्घटना घट गयी।