अन्य खबरेंचाइनीज मांझे का कहर, बाइक सवार 2 घायल, एक की नाक कटी,...

चाइनीज मांझे का कहर, बाइक सवार 2 घायल, एक की नाक कटी, दूसरे का गला

कटक,

ओडिशा में पतंग के मांझे से होने वाली दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार सुबह कटक शहर के नुआ बाजार ओवरब्रिज पर चाइनीज पतंग के मांझे में फंसने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल हो गए. घायलों में से एक कटक जिले के बयालीस मौजा का निवासी बताया जा रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति जगतसिंहपुर जिले का रहने वाला है.

जानकारी के अनुसार, दोनों अपनी-अपनी बाइक पर जा रहे थे, तभी अचानक ओवरब्रिज पर चीनी मांझा उनकी गर्दन में फंस गया. सूत्रों के अनुसार, एक व्यक्ति की नाक कट गई, जबकि दूसरे के उंगली और गर्दन पर चोटें आईं हैं.

दोनों को तुरंत एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि दूसरा अभी भी सरकारी अस्पताल में इलाजरत है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने चीन निर्मित प्लास्टिक पतंग मांझे की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद लोग मकर संक्रांति के उत्सव के दौरान इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे राहगीरों की जान को खतरा बना हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

कटक, ओडिशा में पतंग के मांझे से होने वाली दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार सुबह कटक शहर के नुआ बाजार ओवरब्रिज पर चाइनीज पतंग के मांझे में फंसने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोग घायल हो गए. घायलों में से एक कटक जिले के बयालीस मौजा का निवासी बताया जा रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति जगतसिंहपुर जिले का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार, दोनों अपनी-अपनी बाइक पर जा रहे थे, तभी अचानक ओवरब्रिज पर चीनी मांझा उनकी गर्दन में फंस गया. सूत्रों के अनुसार, एक व्यक्ति की नाक कट गई, जबकि दूसरे के उंगली और गर्दन पर चोटें आईं हैं. दोनों को तुरंत एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि दूसरा अभी भी सरकारी अस्पताल में इलाजरत है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने चीन निर्मित प्लास्टिक पतंग मांझे की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद लोग मकर संक्रांति के उत्सव के दौरान इन नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे राहगीरों की जान को खतरा बना हुआ है.
error: Content is protected !!