रायपुर,
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. यहां वे बिलासपुर के गुरु घासीदास विवि के 11वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. आज उपराष्ट्रपति धनखड़ विशेष विमान से दोपहर दो बजे पहुंचेंगे रायपुर.
OBC आरक्षण के विरोध में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण में कटौती के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन करने जा रही है. इसका ऐलान पीसीसी चीफ दीपक बैज ने किया. उन्होंने कहा, ओबीसी आरक्षण के विरोध में 15 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
आज से राडा का 8वां ऑटो एक्सपो का आयोजन
राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (राडा) में 1 महीने तक ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. जो 15 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा. यह राडा का 8वां ऑटो एक्सपो है. लोगों के लिए यह ऑटो एक्सपो इसलिए भी खास रहने वाला है क्योंकि राज्य सरकार सभी वहां पर आजीवन रोड टैक्स पर 50 प्रतिशत की छूट देगी. राडा के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेशभर के आटोमोबाइल्स डीलर को एक्सपो में शामिल होंगे जिससे इस छूट का लाभ प्रदेशभर के ग्राहकों को मिलेगा. उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी ने बताया कि व्हीकल की कीमत पर फोर व्हीलर में लगभग 5 फीसदी, टू व्हीलर में 4 फीसदी और कमर्शियल में 5 फीसदी तक लाभ कस्टमर को मिलेगा.
बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका
नौकरी की तलाश कर रहे शिक्षित बेरोजगार युवाओं के पास सुनहरा मौका है. आज महासमुंद में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक हाउसिंग बोर्ड, अटल विहार कॉलोनी, रोजगार कार्यालय परिसर, मचेवा में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है. जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की एडेक्को इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा स्मार्ट मीटर टेक्निशियन के 60 पदों पर आईटीआई इलेक्ट्रिशियन ट्रेड उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 18,000 प्रतिमाह वेतन पर की जाएगी। इसी तरह एल्मेक इंडस्ट्रीज, रायपुर द्वारा इलेक्ट्रिशियन के 2 पद, फिटर, वेल्डर एवं हेल्पर 1-1 पद पर 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 15,000 प्रतिमाह वेतनमान पर की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि और स्थल पर उपस्थित होकर अपनी शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकते हैं.
निकाय-पंचायत चुनाव की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस काम के जारी कार्यक्रम में संशोधन भी किया था. इसके साथ ही 1 जनवरी 2025 को 18 साल की आयु प्राप्त कर लेने वाले युवाओं का नाम भी मतदाता सूची में शामिल किया जा रहा है.