छत्तीसगढअकलतरादो नकाबपोश बदमाशों ने गार्ड को गोली मारकर 78 लाख लूटे, इतने...

दो नकाबपोश बदमाशों ने गार्ड को गोली मारकर 78 लाख लूटे, इतने गांव के शराब दुकान से कलेक्शन कर लौटी थी टीम

जांजगीर,

छत्तीसगढ़ में एक लूट की घटना सामने आई है। दो नकाबपोश बदमाशों ने शराब दुकान से कलेक्शन कर पहुंची वैन से 78 रुपए लूट लिए। इससे पहले बदमाशों ने वैन पर मौजूद गार्ड को गोली मार दी और पैसे से भरी पेटी लूटकर भाग निकले। वारदात की जानकारी मिलते ही आ​बकारी व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, पैर में गोली लगने से घायल गार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आबकारी विभाग की कैश कलेक्शन टीम नवागढ़ और पामगढ़ क्षेत्र की 12 शराब दुकान से कैश कलेक्शन कर लौट रही थी। 

कैश टीम कार से ​मंगलवार की शाम 5 बजे जांजगीर से लगे खोखरा गांव की शराब दुकान कलेक्शन लेने पहुंची। वैन ड्राइवर अमन सिंह और कैशियर धीरज सिंह गाड़ी से उतरकर शराब दुकान के अंदर चले गए। इस दौरान गार्ड शैलेंद्र सिंह बैस वैन में बैठा था। इसी बीच एक बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश पहुंचे। देसी कट्टे से लैस बदमाशों ने वैन में बैठे गार्ड शैलेंद्र को दरवाजा खोलने की धमकी दी।

शैलेंद्र ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। दरवाजा नहीं खुला तो बदमाशों ने शैलेंद्र सिंह पर गोली चला दी। गोली शैलेंद्र बाएं पैर में लगी। बदमाशों ने बंदूक की नोक पर कार से रुपए से भरी पेटी को बाहर निकाला और नहर के पास ले गए। नहर के पास उन्होंने पेटी खोली और रुपए को थैले में भरकर भाग निकले। इधर, वारदात की खबर मिलते ही एसपी विवेक शुक्ला, आबकारी सहायक आयुक्त आलेख सिदार सहित पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। नाकेबंदी कर संदेहियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

जांजगीर, छत्तीसगढ़ में एक लूट की घटना सामने आई है। दो नकाबपोश बदमाशों ने शराब दुकान से कलेक्शन कर पहुंची वैन से 78 रुपए लूट लिए। इससे पहले बदमाशों ने वैन पर मौजूद गार्ड को गोली मार दी और पैसे से भरी पेटी लूटकर भाग निकले। वारदात की जानकारी मिलते ही आ​बकारी व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, पैर में गोली लगने से घायल गार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आबकारी विभाग की कैश कलेक्शन टीम नवागढ़ और पामगढ़ क्षेत्र की 12 शराब दुकान से कैश कलेक्शन कर लौट रही थी।  कैश टीम कार से ​मंगलवार की शाम 5 बजे जांजगीर से लगे खोखरा गांव की शराब दुकान कलेक्शन लेने पहुंची। वैन ड्राइवर अमन सिंह और कैशियर धीरज सिंह गाड़ी से उतरकर शराब दुकान के अंदर चले गए। इस दौरान गार्ड शैलेंद्र सिंह बैस वैन में बैठा था। इसी बीच एक बाइक पर दो नकाबपोश बदमाश पहुंचे। देसी कट्टे से लैस बदमाशों ने वैन में बैठे गार्ड शैलेंद्र को दरवाजा खोलने की धमकी दी। शैलेंद्र ने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। दरवाजा नहीं खुला तो बदमाशों ने शैलेंद्र सिंह पर गोली चला दी। गोली शैलेंद्र बाएं पैर में लगी। बदमाशों ने बंदूक की नोक पर कार से रुपए से भरी पेटी को बाहर निकाला और नहर के पास ले गए। नहर के पास उन्होंने पेटी खोली और रुपए को थैले में भरकर भाग निकले। इधर, वारदात की खबर मिलते ही एसपी विवेक शुक्ला, आबकारी सहायक आयुक्त आलेख सिदार सहित पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। नाकेबंदी कर संदेहियों की तलाश की जा रही है।
error: Content is protected !!