रायपुर,
कांग्रेस ने 114 निकाय चुनावों के लिए आज अपने प्रभारियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में सभी नगर पंचायतों का नाम शामिल हैं। रायगढ़, जशपुर, सारंगढ़ सहित सभी जिलों में अपने प्रभारी नियुक्त किया है।
रायपुर,
कांग्रेस ने 114 निकाय चुनावों के लिए आज अपने प्रभारियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में सभी नगर पंचायतों का नाम शामिल हैं। रायगढ़, जशपुर, सारंगढ़ सहित सभी जिलों में अपने प्रभारी नियुक्त किया है।
हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराना, जो आपके लिए जरूरी हैं।