देशभर में आज मकर संक्रांति त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी मकर संक्रांति का असर देखने को मिला। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दिल्ली वासियों का नब्ज टटोलने और लोगों के बीच सहानुभूति वोट पाने के लिए आज दिल्ली के रिठाला विधानसभा पहुंचकर पूर्वांचल लोगों के साथ मकर संक्रांति मनाया। इस दौरान राहुल गांधी ने दही-चूड़ा और तिलकुट खाया। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में मकर संक्रांति के दिन दही-चूड़ा खाने का रस्म है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दही-चिवड़ा भोज के दौरान दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के मुद्दों पर बात की। इस इलाके में पूर्वांचली बड़ी संख्या में रहते हैं। रिठाला से कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत मिश्रा भी पूर्वांचल से आते हैं।
दल्ली में पूर्वांचली वोटरों की संख्या 22 फीसदी के करीब है, जो 70 में से 27 विधानसभा सीटों पर काफी प्रभावशाली है। इसीलिए सभी दलों की नजर पूर्वांचली वोट बैंक पर है. AAP, बीजेपी और कांग्रेस पूर्वांचली मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं।
कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के मुद्दों पर बात की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रिठाला में दही-चूड़ा भोज के दौरान दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के मुद्दों पर बात की। इस इलाके में पूर्वांचली बड़ी संख्या में रहते हैं। रिठाला से कांग्रेस उम्मीदवार सुशांत मिश्रा भी पूर्वांचल से आते हैं। इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने दिल्ली के सीलमपुर में ‘जय बापू, जय भीम, जय संविधान’ जनसभा को संबोधित किया था। अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा।