डबल मर्डर से झारखंड दहल उठा है. राज्य में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. प्रदेश में बेखौफ घुम रहे अपराधियों ने झारखंड के दो जिलों में खूनी वारदात को अंजाम दिया है. हथियारबंद अपराधियों ने बोकारो (Bokaro) जिले में सरकारी कर्मचारी को घर में घुस कर गोली मार दी. कर्मचारी को दो गोली लगी थी जिसमें उसकी जान चली गई. वहीं सरायकेला-खरसावां जिले में भी दो हमलावरों ने स्टूडियो में घुसकर स्टूडियो मालिक गोली मारकर हत्या कर दी.
झारखंड में हुए डबल मर्डर से राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है. बेखौफ घूम रहे अपराधियों ने दो जिलों में दो लोगों की हत्या कर दी है. पहली घटना राज्य के बोकारो जिले की यहां मधुकरपुर गांव में छुट्टी में घर आकर सो रहे हजारीबाग जिला ट्रेजरी के स्टाफ पिंटू कुमार नायक घर में घुसकर गोली मार दी.
जानकारी के अनुसार विवार को साप्ताहिक अवकाश होने की वजह से ट्रेजरी स्टाफ पिंटू अपने गांव आए थे. वह अपने कमरे में सो रहे थे, तभी अचानक फायरिंग की आवाज आई. फायरिंग की आवाज सुनकर पिंटू के पिता नींद से जागे उन्होंने अपने घर से दो लोगों को भागते देखा. दोनों के हाथ में कट्टा था.
पिंटू अपने बिस्तर में खून से लथपथ पड़ा था, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सके ट्रेजरी स्टाफ को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस मामले में हत्या किन लोगों ने की, हत्या का कारण क्या था इन सवालों का जवाब पुलिस को नहीं मिल पाया है.
सरायकेला-खरसावां में स्टूडियो मालिक की हत्या
बोकारो के अलावा झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में स्टूडियो मालिक की बाइक सवार हमलावरो ने स्टूडियों में घूस गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दिलीप रोज की तरह दिन के करीब 10 बजे चांडिल बाजार स्थित अपने स्टूडियो को खोलने पहुंचे थे. तभी बाइक सवार दो हमलावरों ने स्टूडियो के अंदर घुसकर उन्हें गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने स्टूडियो मालिक को नजदीकी टाटा मेन हॉस्पिटल लेजाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
वारदात के बाद पुलिस एक्शन मोड में है. जांच में जुटी चांडिल थाने की पुलिस घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं घटना के चश्मदीदों के साथ अन्य स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की गई है. दो वारदातों के अलावा राज्य के साहिबगंज जिले के मिर्जा चौकी इलाके में एक और गोली कांड हुई है. यहां महादेव वरण ग्राम पंचायत के प्रधान होली कोड़ा को एक व्यक्ति ने गोली मार दी. वह गंभीर रूप से घायल है. भागलपुर अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.