अन्य खबरेंपंचायती निर्वाणी अखाड़े के संतों ने किया शाही स्नान, हर-हर महादेव के...

पंचायती निर्वाणी अखाड़े के संतों ने किया शाही स्नान, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजी संगम नगरी, स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक महाकुंभ लिये प्रशासन सतर्क

प्रयागराज,

महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान शुरू हो गया है। पंचायती निर्वाणी अखाड़े के संतों ने सुबह 6.15 बजे अमृत स्नान किया। तपोनिधि पंचायती निरंजनी अखाड़ा और पंचायती अखाड़ा आनन्द सुबह 7.05 बजे, पंचदशनाम जूना अखाड़ा पंचाग्नि अखाड़ा और पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा सुबह 8 बजे अमृत स्नान किया। हाथों में तलवार, त्रिशूल और डमरू लेकर 2000 नागा साधु जब स्नान के लिए निकले तो घाट पर मौजूद लाखों श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया और जयघोष के नारे लगाए। महाकुम्भ के प्रथम अमृत स्नान के पावन अवसर पर लाखों साधु-संतों व श्रद्धालुओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पवित्र संगम में स्नान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

प्रयागराज, महाकुंभ 2025 का पहला शाही स्नान शुरू हो गया है। पंचायती निर्वाणी अखाड़े के संतों ने सुबह 6.15 बजे अमृत स्नान किया। तपोनिधि पंचायती निरंजनी अखाड़ा और पंचायती अखाड़ा आनन्द सुबह 7.05 बजे, पंचदशनाम जूना अखाड़ा पंचाग्नि अखाड़ा और पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा सुबह 8 बजे अमृत स्नान किया। हाथों में तलवार, त्रिशूल और डमरू लेकर 2000 नागा साधु जब स्नान के लिए निकले तो घाट पर मौजूद लाखों श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया और जयघोष के नारे लगाए। महाकुम्भ के प्रथम अमृत स्नान के पावन अवसर पर लाखों साधु-संतों व श्रद्धालुओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ पवित्र संगम में स्नान किया।
error: Content is protected !!