छत्तीसगढ28 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 3...

28 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ का 3 दिवसीय आंदोलन

बिलासपुर। प्रदेश के कर्मचारियों के DA HRA वेतन विसंगति सहित 28 सूत्रीय मांगों को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बिलासपुर संभाग के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा गया l कार्यक्रम में प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, श्रीमति सरिता सिंह ,श्रीमति कविता मसीह, श्रीमती गीता सोनी, विकास यादव संभागध्यक्ष, आकाश पटेल, अमरु साहू जिलाध्यक्ष बिलासपुर, दिलीप कुशवाहा, दिनेश मिश्राा, दीपक मिश्रा , रामनारायण निर्मालकर , विनायक चंद्रवंशी, राजेश आडिल, सूर्यकांत रजक, श्रीमति उर्मिला कुर्रे, शैलेन्द्र रावत, लीलाधर गिलहरे, आशुतोष शर्मा , अशोक यादव, रवि सिंह क्षत्रिय, संजय कुर्रे , सुखनंदन रात्रे , अमर वाल्मीकि, श्रीमती किरण गोदरे, जोहन ध्रुव , बसंत बृजवाल, वीरेंद्र साहू , श्रीमती अन्नू राव , सहित अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित थे l पदाधिकारियों ने बताया कि अगर मांग पूरी नही होती तो 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 3 दिवस का प्रदेश भर के कर्मचारी काम बंद आंदोलन करेंगे l

2 COMMENTS

  1. स्वास्थ्य विभाग में अनेक संघ सभी संघो को एकजुट होकर कर्मचारी हित में निस्वार्थ कार्य करना चाहिए अपसी मतभेद को दूर कर एकत्रित हो तभी सरकार की ध्यानाकर्षक होगी धन्यवाद

  2. जो हडताल 11अपैल से है वे अभी क्यो नही मौका अच्छा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर। प्रदेश के कर्मचारियों के DA HRA वेतन विसंगति सहित 28 सूत्रीय मांगों को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ बिलासपुर संभाग के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा गया l कार्यक्रम में प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, श्रीमति सरिता सिंह ,श्रीमति कविता मसीह, श्रीमती गीता सोनी, विकास यादव संभागध्यक्ष, आकाश पटेल, अमरु साहू जिलाध्यक्ष बिलासपुर, दिलीप कुशवाहा, दिनेश मिश्राा, दीपक मिश्रा , रामनारायण निर्मालकर , विनायक चंद्रवंशी, राजेश आडिल, सूर्यकांत रजक, श्रीमति उर्मिला कुर्रे, शैलेन्द्र रावत, लीलाधर गिलहरे, आशुतोष शर्मा , अशोक यादव, रवि सिंह क्षत्रिय, संजय कुर्रे , सुखनंदन रात्रे , अमर वाल्मीकि, श्रीमती किरण गोदरे, जोहन ध्रुव , बसंत बृजवाल, वीरेंद्र साहू , श्रीमती अन्नू राव , सहित अनेक पदाधिकारीगण उपस्थित थे l पदाधिकारियों ने बताया कि अगर मांग पूरी नही होती तो 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 3 दिवस का प्रदेश भर के कर्मचारी काम बंद आंदोलन करेंगे l
error: Content is protected !!