रायगढ़,
शहर के पुरानी हटरी इलाके में बीती रात दो बुजुर्ग भाई बहनों की अज्ञात लोगों ने घर घुसकर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी सोमवार की दोपहर लगने पर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामला सिटी कोेतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुरानी हटरी में रहने वाले सीताराम जायसवाल 70 साल और उसकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल 68 साल एक साथ रहते थे। बीती रात अज्ञात लोगों ने घर धुसकर दोनों की जघन्य हत्या का आसानी से फरार हो गए। इस घटना की जानकारी आज सुबह उस समय पता चला जब मृतक का भतीजा मौके पर पहुंचा और दरवाजा खटखटा रहा था लेकिन काफी समय तक दरवाजा नही खुलने पर उसने अपने पिता जी के कहे अनुसार घर के अंदर कूदकर जब गया तो उसने देखा कि उसके बडे पापा तथा बुआ के शव आंगन में पड़े हुए हैं तब वह भागते हुए सिटी कोतवाली पहुंचा और इसकी सूचना दी। अज्ञात आरोपियों ने बीती रात घर में घुसकर दोनों के सिर में वार करके दोनो की हत्या कर फरार हो गए। घटना के बाद आरोपियों तक पहुंचने पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
दोहरे हत्याकांड की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे अशोक जायसवाल ने थाने में सूचना देते हुए बताया कि पुरानी हटरी निवासी सीताराम जायसवाल और उसकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल मृत हालत में अपने घर में पड़े हुए हैं। सूचना के बाद एफसीएल की टीम और डाॅग स्वायड मौके पर पहुंचकर जांच की जा रही है। सिर में चोट के निशान हैं प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर प्रतीत हो रहा है।