रायगढ़,
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के तीन जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा की है जिसमें से रायगढ़ ग्रामीण जिलाध्यक्ष का नाम भी शामिल है। रायगढ़ के नागेंद्र नेगी को रायगढ़ ग्रामीण का जिलाध्यक्ष बनाया गया है अभी शहर के जिलाध्यक्ष की कोई घोषणा नहीं की गई है।
पिछले दिनों छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने यह घोषणा की थी कि प्रदेश के कई जिलाध्यक्षों को बदला जाना है और इसकी घोषणा 3 जनवरी के बाद से शुरू हो जाएगी। हालांकि यह घोषणा 23 जनवरी के रात में हुई है। कांग्रेस ने प्रदेश के तीन जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा की है जिसमें नागेंद्र नेगी को रायगढ़ ग्रामीण, घनश्याम वर्मा को मुंगेली और प्रेमशंकर शुक्ल को बस्तर ग्रामीण का अध्यक्ष बनाया गया है।
रायगढ़ के ग्रामीण जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार थे लेकिन सारंगढ़ के जिला बनने के बाद उन्हें सारंगढ़ का जिलाध्यक्ष बनाया गया था लेकिन में रायगढ़ ग्रामीण के भी प्रभार में थे। यह पहले से ही मन जा रहा था कि रायगढ़ ग्रामीण का कमान नागेंद्र नेगी के हाथ में जाएगा। नेगी इससे पूर्व रायगढ़ शहर के भी अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें खरसिया विधायक उमेश पटेल का करीबी माना जाता है।