चांपा,
सिंधी समाज की महिलाओं के द्वारा चालीहा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था। सिंधी समाज द्वारा लगातार चालीस दिन तक धुनी और सत्संग किया जाता है। जिसमें चालीहा महोत्सव के आखिरी दिन कांग्रेस पार्टी के चांपा नगर के पर्यवेक्षक और मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल एवं स्थानीय विधायक ब्यास कश्यप ने सिंधी कालोनी स्थित झुलेलाल मंदिर पहुंचकर चालीहा महोत्सव में सम्मिलित हुए और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। वहीं स्थानीय विधायक ब्यास कश्यप ने सिंधी समाज के लिए सिंधु भवन बनाने हेतु 7 लाख स्वीकृति कराने की घोषणा भी की।