छत्तीसगढअकलतरारेलवे स्टेशन में लगी सूचना के बावजूद बना पार्किंग स्थल, आरपीएफ को...

रेलवे स्टेशन में लगी सूचना के बावजूद बना पार्किंग स्थल, आरपीएफ को दिखा रहे ठेंगा

चांपा,

कुछ दिन पहले रेलवे द्वारा एक सूचना प्रकाशित कराया गया था कि सभी रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य चल रहा है। जिस पर निर्माण कार्य से आम जन दूरी बना कर रखें, जिससे कोई जनहानि ना हो, बावजूद आम जन रेलवे की सूचना को ठेंगा दिखा कर निर्माणाधीन परिसर में ही गाड़ी पार्किंग कर रहे है। वहीं आरपीएफ द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।

रेलवे गेट के पास एक सूचना भी सार्वजनिक चस्पा किया गया है जिसमें लिखा है कि जिससे यही प्रतीत होता है कि सूचना सिर्फ लोगों को डराने के लिए ही लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर रेलवे के आला अधिकारियों के आने की सूचना मात्र से ही सारे स्टेशन का नजारा ही बदल जाता है। वहीं अब देखने वाली बात होगी कि आरपीएफ द्वारा किस प्रकार कार्रवाई की जायेगी या यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

चांपा, कुछ दिन पहले रेलवे द्वारा एक सूचना प्रकाशित कराया गया था कि सभी रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य चल रहा है। जिस पर निर्माण कार्य से आम जन दूरी बना कर रखें, जिससे कोई जनहानि ना हो, बावजूद आम जन रेलवे की सूचना को ठेंगा दिखा कर निर्माणाधीन परिसर में ही गाड़ी पार्किंग कर रहे है। वहीं आरपीएफ द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। रेलवे गेट के पास एक सूचना भी सार्वजनिक चस्पा किया गया है जिसमें लिखा है कि जिससे यही प्रतीत होता है कि सूचना सिर्फ लोगों को डराने के लिए ही लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर रेलवे के आला अधिकारियों के आने की सूचना मात्र से ही सारे स्टेशन का नजारा ही बदल जाता है। वहीं अब देखने वाली बात होगी कि आरपीएफ द्वारा किस प्रकार कार्रवाई की जायेगी या यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाएगा।  
error: Content is protected !!