चांपा,
रामबांधा तालाब के मुख्य मार्ग से सीधे माडर्न विलेज को जोड़ने वाली रोड का दस्तावेज देने नगर पालिका परिषद के कर्मचारी कतराते नजर आ रहे है। वहीं जब इस रोड के दस्तावेज की जानकारी सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी गई तब नगर पालिका परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों ने किसी अन्य रोड के दस्तावेजों का बंडल प्रार्थी को थमा दिया।
वहीं जवाब के लिए नगर पालिका परिषद के सीएमओ भोला सिंह ठाकुर से जानकारी लेनी चाही तब उनका कहना था कि हर चीज की जानकारी मुझे नहीं रहती। कर्मचारी को बुलाता हूं वही बता पाएगा। इससे यही प्रतीत होता है कि एक नगर पालिका परिषद का सीएमओ अपने दायित्वों का निर्वहन किस प्रकार कर रहा है जो कि उसे अपने ही पालिका क्षेत्र में होने वाले कार्यों की जानकारी तक नहीं है। फिलहाल प्रार्थी ने उचित जानकारी और दस्तावेज के लिए भारत सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर अपने समस्या का समाधान मांगा है। वहीं प्रतिलिपि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री आवास एवं शहरी मंत्रालय मनोहर लाल एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को लिखते हुए शिकायत भी की है। अब देखना यह है कि इस मामले में किस प्रकार कार्रवाई होगी।