रायपुर,
राजधानी के VIP रोड पर अविनाश बिल्डर समूह के अविनाश एलिगेंस की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की 8 वीं मंजिल की छत गिर गई जिससे 2 मजदूरों की मौत हो गई। 2 मजदूरों के घायल होने की भी बात कही जा रही है।
खबर के अनुसार अविनाश समूह का बिल्डिंग का निर्माण VIP में चल रहा था जिसमें आठवीं मंजिल पर छत की ढलाई का काम किया जा रहा था। लेकिन उसी दौरान ढलाई वाली छत गिर गई और साथ ही जिसमें खड़ा सेंटिंग प्लेट और तमाम चीजें भहराकर गिर पड़ी जिसके साथ दो मजदूर भी गिरे और उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटनास्थल का मुआयना करने जिला प्रशासन और आला अधिकारी पहुंचे। कलेक्टर गौरव सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग निर्माण में मजदूरों के सुरक्षा संबंधी उपकरणों की अनदेखी भी की जा रही थी जिससे भी घटना हुई ।