बलौदाबाजार,
इस वक्त एक बड़े हादसे की जानकारी मिली है। परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रहे भाटापारा से कांग्रेस विधायक इंद्र साव की कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में विधायक के हाथ पर चोटें आई है। पत्नी और रिश्तेदार महिला का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। जबकि पीएसओ के सिर पर गंभीर चोटें है, जिनका सोनभद्र जिले में इलाज चल रहा है। CM साय ने फोन पर विधायक इंद्र साव से बात कर उनका हालचाल जाना है। सोशल पर पोस्ट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी है।
भाटापारा शहर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह हादसा इतना भीषण था कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चिपट गया है। राहत की बात है कि विधायक के साथ परिवार के अन्य सदस्यों को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस के मुताबिक हादसा यूपी के सोनभद्र जिले के बभनी थाना इलाके में हुआ है। अम्बिकापुर रेणुकूट मुख्य मार्ग पर नधिरा मोड़ के पास उनकी कार सामने से आ रहे कोयला लदी ट्रक से टकरा गई।
बताया जा रहा है कि कार पर कांग्रेस विधायक इंद्र साव, उनकी पत्नी, 29 और 27 वर्षीय 2 बेटी, दो महिला रिश्तेदार (30) और (45), PSO टुकेश्वर यादव, ड्राइवर द्वारिका साहू समेत कुल 8 लोग सवार थे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है। हादसे में ट्रक चालक तेज नारायण भी घायल है जिसका भी इलाज जारी है। वहीं विधायक की पत्नी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सीएम साय ने ये लिखा
महाकुम्भ स्नान के लिए सपरिवार प्रयागराज जा रहे भाटापारा विधायक इंद्र कुमार साव जी के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनके एवं परिजनों के आंशिक रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। इंद्र कुमार साव जी से फोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम जाना एवं सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। प्रभु श्रीराम की कृपा सभी पर बनी रहे।