अन्य खबरें‘अरविंद केजरीवाल झूठ बोलना बंद करें, नहीं तो कार्रवाई करेंगे….’, दिल्ली LG...

‘अरविंद केजरीवाल झूठ बोलना बंद करें, नहीं तो कार्रवाई करेंगे….’, दिल्ली LG ने दी सख्त चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सख्त चेतावनी दी है। दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि केजरीवाल झूठ बोलना बंद करें, नहीं तो मुझे कार्रवाई करनी पड़ेगी। वीके सक्सेना ने आप संयोजक को ये चेतावनी शकूर बस्ती में दिए आरोपों पर दी है।

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल शकूर बस्ती की झुग्गियों के नजदीक गए थे। वहां उन्होंने शकूर बस्ती को लेकर जो बयान दिया, वह पूरी तरह से झूठ है। 27 दिसंबर की DDA की बैठक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एलजी ने इस जमीन (शकूर बस्ती की जमीन) का लैंड यूज बदल दिया है।

उन्होंने कहा, ‘DDA ने न तो इस बस्ती का लैंड यूज बदला है और न ही DDA ने कोई बेदखली या तोड़फोड़ का नोटिस दिया है। केजरीवाल जानबूझकर झूठ बोल रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। 27 दिसंबर को DDA की बैठक में केजरीवाल के दो विधायक मौजूद थे।

‘झूठ बोलना बंद करें केजरीवाल’

दिल्ली एलजी ने कहा, ‘मेरी उनको (अरविंद केजरीवाल) सलाह है कि वो तत्काल प्रभाव से इस विषय पर झूठ बोलना बंद करें वरना DDA उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। दरअसल अरविंद केजरीवाल रविवार को शकूर बस्ती की एक झुग्गी में पहुंचे थे. उन्होंने यहां बीजेपी पर हमला करते हुए दावा किया कि 30 सितंबर, 2024 को रेलवे ने इस झुग्गी बस्ती की जमीन का टेंडर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि यहां के रहने वाले लोगों को पता ही नहीं है। मुझे किसी बीजेपी वाले ने टेंडर से संबंधित कागज दिए हैं, तो मैं यहां आकर बता रहा हूं। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्ली के झुग्गी वालों को धोखा देने का आरोप लगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सख्त चेतावनी दी है। दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि केजरीवाल झूठ बोलना बंद करें, नहीं तो मुझे कार्रवाई करनी पड़ेगी। वीके सक्सेना ने आप संयोजक को ये चेतावनी शकूर बस्ती में दिए आरोपों पर दी है।

दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि अरविंद केजरीवाल शकूर बस्ती की झुग्गियों के नजदीक गए थे। वहां उन्होंने शकूर बस्ती को लेकर जो बयान दिया, वह पूरी तरह से झूठ है। 27 दिसंबर की DDA की बैठक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि एलजी ने इस जमीन (शकूर बस्ती की जमीन) का लैंड यूज बदल दिया है। उन्होंने कहा, ‘DDA ने न तो इस बस्ती का लैंड यूज बदला है और न ही DDA ने कोई बेदखली या तोड़फोड़ का नोटिस दिया है। केजरीवाल जानबूझकर झूठ बोल रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं। 27 दिसंबर को DDA की बैठक में केजरीवाल के दो विधायक मौजूद थे। ‘झूठ बोलना बंद करें केजरीवाल’ दिल्ली एलजी ने कहा, ‘मेरी उनको (अरविंद केजरीवाल) सलाह है कि वो तत्काल प्रभाव से इस विषय पर झूठ बोलना बंद करें वरना DDA उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा। दरअसल अरविंद केजरीवाल रविवार को शकूर बस्ती की एक झुग्गी में पहुंचे थे. उन्होंने यहां बीजेपी पर हमला करते हुए दावा किया कि 30 सितंबर, 2024 को रेलवे ने इस झुग्गी बस्ती की जमीन का टेंडर कर दिया है। उन्होंने कहा कि यहां के रहने वाले लोगों को पता ही नहीं है। मुझे किसी बीजेपी वाले ने टेंडर से संबंधित कागज दिए हैं, तो मैं यहां आकर बता रहा हूं। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्ली के झुग्गी वालों को धोखा देने का आरोप लगाया।
error: Content is protected !!