जशपुर,
भड़काऊ भाषण के विरुद्ध जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। समुदाय विशेष को टारगेट करके बगीचा में भाषण देने वाली प्रतिभा सिंह नाम की एक महिला के विरुद्ध बगीचा पुलिस ने धारा 196(1ख)299,302 के तहत अपराध पंजीबद्ध करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
बीते दिनों मंदिर के लाउडस्पीकर बन्द कराने के मामले काँग्रेस नेता नासिर अली के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई के बाद बगीचा में 7 जनवरी को एक रैली निकाली गई और रैली में शामिल होने आई महिला प्रतिभा सिंह ने भाषण दिया था। इनके भाषण पर समुदाय के लोगो ने आपत्ति जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग थी। भाषण के वीडियो के आधार पर पुलिस ने विवेचना की और एक्शन लेते हुए महिला के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर लिया।
पुलिस ने अपनी विवेचना में पाया कि उक्त भाषण सद्भावना और भाईचारे को खतरा पहुंचाने वाला है इस लिहाज से पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है।
दरअसल यह पूरा मामला बगीचा के काँग्रेस नेता नासिर अली से जुड़ा हुआ है। काँग्रेस नेता की गिरफ्तारी के बाद त्वरित जमानत मिलने पर हिन्दू संगठन के लोगों ने बड़ी रैली निकाली थी। इस रैली में रौनी रोड निवासी प्रतिभा सिंह को भी बुलाया गया था। भाषण में उन्होंने कहा था-आज मैं वो बोलुँगी जो मुझे बोलना नहीं चाहिए, मीडिया चाहे तो वीडियो को चला दे, मैं जेल चली जाऊं मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन बगीचा की एक एक महिला को प्रतिभा बनाकर जेल जाऊंगी।