अन्य खबरेंसंजय राउत ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘पीएम मोदी इंसान...

संजय राउत ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा- ‘पीएम मोदी इंसान नहीं, भगवान विष्णु के 13वें अवतार…

शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “इंसान” वाली टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. राउत ने प्रधानमंत्री के पहले पॉडकास्ट में की गई टिप्पणी, “वह इंसान हैं और गलतियां कर सकते हैं” के बारे में पूछा. शनिवार को इसके जवाब में उन्होंने कहा, “वह (मोदी) भगवान हैं. मैं उन्हें इंसान नहीं मानता. भगवान तो भगवान होता है. अगर कोई खुद को अवतरित घोषित करता है तो वह इंसान कैसे हो सकता है? वह विष्णु के 13वें अवतार हैं. भगवान माना जाने वाला कोई व्यक्ति अगर यह कहता है कि वह इंसान है, तो कुछ गड़बड़ है. इसमें केमिकल लोचा है.’

संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में अकेले लड़ेगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया और महा विकास आघाडी (MVA) गठबंधन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए है, “गठबंधन में अलग-अलग दलों के कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं मिलते और इससे संगठनात्मक विकास में बाधा आती है. “हम अपने दम पर मुंबई, ठाणे, नागपुर और अन्य नगर निगमों, जिला परिषदों और पंचायतों के चुनाव लड़ेंगे.” उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी को बताया है कि वह अकेले चुनाव लड़ना चाहिए.

संजय राउत ने राज्य विधानसभा में एमवीए की हार को लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि जो लोग आम सहमति और समझौते पर विश्वास नहीं करते, वे गठबंधन में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनावों के बाद एक भी बैठक नहीं की. शिवसेना यूबीटी के एक नेता ने कहा, “हम इंडिया गठबंधन के लिए एक संयोजक भी नहीं नियुक्त कर पाए. यह ठीक नहीं है. गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बैठक बुलाना कांग्रेस की जिम्मेदारी है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “इंसान” वाली टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. राउत ने प्रधानमंत्री के पहले पॉडकास्ट में की गई टिप्पणी, “वह इंसान हैं और गलतियां कर सकते हैं” के बारे में पूछा. शनिवार को इसके जवाब में उन्होंने कहा, “वह (मोदी) भगवान हैं. मैं उन्हें इंसान नहीं मानता. भगवान तो भगवान होता है. अगर कोई खुद को अवतरित घोषित करता है तो वह इंसान कैसे हो सकता है? वह विष्णु के 13वें अवतार हैं. भगवान माना जाने वाला कोई व्यक्ति अगर यह कहता है कि वह इंसान है, तो कुछ गड़बड़ है. इसमें केमिकल लोचा है.’ संजय राउत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में अकेले लड़ेगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया और महा विकास आघाडी (MVA) गठबंधन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए है, “गठबंधन में अलग-अलग दलों के कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं मिलते और इससे संगठनात्मक विकास में बाधा आती है. “हम अपने दम पर मुंबई, ठाणे, नागपुर और अन्य नगर निगमों, जिला परिषदों और पंचायतों के चुनाव लड़ेंगे.” उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी को बताया है कि वह अकेले चुनाव लड़ना चाहिए. संजय राउत ने राज्य विधानसभा में एमवीए की हार को लेकर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि जो लोग आम सहमति और समझौते पर विश्वास नहीं करते, वे गठबंधन में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनावों के बाद एक भी बैठक नहीं की. शिवसेना यूबीटी के एक नेता ने कहा, “हम इंडिया गठबंधन के लिए एक संयोजक भी नहीं नियुक्त कर पाए. यह ठीक नहीं है. गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बैठक बुलाना कांग्रेस की जिम्मेदारी है.”
error: Content is protected !!