अन्य खबरेंदिल्ली के स्कूलों को MCD का आदेश; अवैध बांग्लादेशियों के बच्चों की...

दिल्ली के स्कूलों को MCD का आदेश; अवैध बांग्लादेशियों के बच्चों की पहचान करें,कोई बर्थ सर्टिफिकेट जारी न किया जाए

दिल्ली,

दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों की पहचान करने का काम तेज हो गया है, जिसे पिछले हफ्ते उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को सौंपा था. अब दिल्ली नगर निगम (MCD) ने स्कूलों को आदेश दिया है कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के बच्चों का सत्यापन और पहचान करना होगा, साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसे लोगों को कोई जन्म प्रमाण पत्र नहीं दिया जाए. 12 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (GNCTD) के प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन बैठक में यह निर्देश जारी किया गया था.

MCD के एडिशनल कमिश्नर (मुख्यालय) और डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय) ने बैठक में भाग लिया. एक आदेश में कहा गया है कि शिक्षा विभाग को नगर निगम के स्कूलों में एडमिशन के दौरान अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों की पहचान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए. इसके अलावा, सभी क्षेत्रों को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को दूर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है और स्कूलों में पहले से पढ़ रहे ऐसे बच्चों की पहचान करने के लिए सत्यापन अभियान चलाया जाएगा.

इस आदेश पर MCD के डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय) बी.पी. भारद्वाज ने हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें जन स्वास्थ्य विभाग को जन्म पंजीकरण और जन्म प्रमाण पत्र जारी करते समय सुरक्षा उपायों का पालन करने का भी आदेश दिया गया है, साथ ही यह सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को जन्म प्रमाण पत्र नहीं जारी किए जाएंगे. इस आदेश पर एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय) बी.पी. भारद्वाज के हस्ताक्षर हैं. कार्रवाई की रिपोर्ट हर शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय में जमा कराई जाएगी. ऐसे व्यक्तियों को पहले जारी किए गए किसी भी जन्म प्रमाण पत्र की पहचान करने के लिए सत्यापन अभियान चलाया जाएगा.

2 बांग्लादेशी घुसपैठिये पकड़े गये

पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रहे 1,000 से अधिक बांग्लादेशियों की पहचान करने के लिए अभियान शुरू किया, जिसमें पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) रवि कुमार सिंह ने कहा, “हमने अपने अभियान के दौरान 1,000 से अधिक लोगों की पहचान की और कालिंदी कुंज तथा हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र से 2 लोगों को पकड़ा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

दिल्ली, दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों की पहचान करने का काम तेज हो गया है, जिसे पिछले हफ्ते उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस को सौंपा था. अब दिल्ली नगर निगम (MCD) ने स्कूलों को आदेश दिया है कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के बच्चों का सत्यापन और पहचान करना होगा, साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसे लोगों को कोई जन्म प्रमाण पत्र नहीं दिया जाए. 12 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (GNCTD) के प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन बैठक में यह निर्देश जारी किया गया था. MCD के एडिशनल कमिश्नर (मुख्यालय) और डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय) ने बैठक में भाग लिया. एक आदेश में कहा गया है कि शिक्षा विभाग को नगर निगम के स्कूलों में एडमिशन के दौरान अवैध बांग्लादेशी प्रवासी बच्चों की पहचान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए. इसके अलावा, सभी क्षेत्रों को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को दूर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है और स्कूलों में पहले से पढ़ रहे ऐसे बच्चों की पहचान करने के लिए सत्यापन अभियान चलाया जाएगा. इस आदेश पर MCD के डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय) बी.पी. भारद्वाज ने हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें जन स्वास्थ्य विभाग को जन्म पंजीकरण और जन्म प्रमाण पत्र जारी करते समय सुरक्षा उपायों का पालन करने का भी आदेश दिया गया है, साथ ही यह सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को जन्म प्रमाण पत्र नहीं जारी किए जाएंगे. इस आदेश पर एमसीडी के डिप्टी कमिश्नर (मुख्यालय) बी.पी. भारद्वाज के हस्ताक्षर हैं. कार्रवाई की रिपोर्ट हर शुक्रवार को दोपहर 3:30 बजे डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय में जमा कराई जाएगी. ऐसे व्यक्तियों को पहले जारी किए गए किसी भी जन्म प्रमाण पत्र की पहचान करने के लिए सत्यापन अभियान चलाया जाएगा. 2 बांग्लादेशी घुसपैठिये पकड़े गये पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने शहर में अवैध रूप से रह रहे 1,000 से अधिक बांग्लादेशियों की पहचान करने के लिए अभियान शुरू किया, जिसमें पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) रवि कुमार सिंह ने कहा, “हमने अपने अभियान के दौरान 1,000 से अधिक लोगों की पहचान की और कालिंदी कुंज तथा हजरत निजामुद्दीन क्षेत्र से 2 लोगों को पकड़ा.”
error: Content is protected !!