अन्य खबरेंअंबेडकर विवाद पर शशि थरूर की बीजेपी-कांग्रेस को फटकार, बोले- बाबासाहेब की...

अंबेडकर विवाद पर शशि थरूर की बीजेपी-कांग्रेस को फटकार, बोले- बाबासाहेब की विरासत राजनीतिक युद्ध का मैदान बना

संसद में गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ. बीजेपी और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी (BJP) के दो सासंद प्रताप सारंगी- मुकेश राजपूत घायल हो गए है. अंबेडकर पर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीजेपी-कांग्रेस को फटकार लगाई है उन्होंने दोनों पक्षों के बीच चल रहे गतिरोध को लेकर कहा कि दुर्भाग्य से अंबेडकर की विरासत और संविधान खुद की एक युद्ध का मैदान बन गए है.

इस पूरे विवाद को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह दोनों तरफ से थोड़ा बेतुका हो रहा है. हमें आज और कल की समस्याओं पर आगे बढ़ने की जरूरत है. इस मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है. अगर वास्तव में वीडियो सही नहीं है तो उन्हें (भाजपा) सही वीडियो (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में भाषण का) पेश करना चाहिए.

कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग को लेकर लिखा पत्र

कांग्रेस के कुछ सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की को लेकर कार्रवाई की मांग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. कांग्रेस ने पत्र में यह दावा किया है कि बीजेपी के तीन सांसदों ने संसद परिसर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की, यह हमला संसद की लोकत्रांतिक भावना के खिलाफ है बल्कि न सिर्फ कांग्रेस नेता की गरिमा पर हमला है.

कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से यह अपील किया है कि इस मामले में वह उचित कार्रवाई करें. इस पत्र पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, निचले सदन में मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश, सचेतक मणिकम टैगोर तथा कुछ अन्य सदस्यों ने हस्ताक्षर किया हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

संसद में गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर जमकर बवाल हुआ. बीजेपी और विपक्ष के सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी (BJP) के दो सासंद प्रताप सारंगी- मुकेश राजपूत घायल हो गए है. अंबेडकर पर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बीजेपी-कांग्रेस को फटकार लगाई है उन्होंने दोनों पक्षों के बीच चल रहे गतिरोध को लेकर कहा कि दुर्भाग्य से अंबेडकर की विरासत और संविधान खुद की एक युद्ध का मैदान बन गए है.

इस पूरे विवाद को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह दोनों तरफ से थोड़ा बेतुका हो रहा है. हमें आज और कल की समस्याओं पर आगे बढ़ने की जरूरत है. इस मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है. अगर वास्तव में वीडियो सही नहीं है तो उन्हें (भाजपा) सही वीडियो (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में भाषण का) पेश करना चाहिए. कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग को लेकर लिखा पत्र कांग्रेस के कुछ सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में हुए धक्का-मुक्की को लेकर कार्रवाई की मांग को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. कांग्रेस ने पत्र में यह दावा किया है कि बीजेपी के तीन सांसदों ने संसद परिसर में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की की, यह हमला संसद की लोकत्रांतिक भावना के खिलाफ है बल्कि न सिर्फ कांग्रेस नेता की गरिमा पर हमला है. कांग्रेस ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से यह अपील किया है कि इस मामले में वह उचित कार्रवाई करें. इस पत्र पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, निचले सदन में मुख्य सचेतक कोडिकुनिल सुरेश, सचेतक मणिकम टैगोर तथा कुछ अन्य सदस्यों ने हस्ताक्षर किया हैं.
error: Content is protected !!