बिलासपुर- बीते 5 फरवरी को ट्रेन के दो बोगियों को एक दूसरे से जोड़ने के दौरान पायलट की लापरवाही की वजह से ट्रेन मैनेजर जेके ठाकुर की दर्दनाक मौत हो गई। रनिंग कर्मचारियों में इस घटना के बाद काफी रोष है ।उनका मानना है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों द्वारा रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशों के विपरीत अवैध आदेश जारी करके रनिंग कर्मचारियों से लॉन्ग होल बनवाने और ब्रेक पावर सर्टिफिकेट के बिना गाड़ी चलवाने का विरोध प्रकट कर रहे है।
उक्त घटना के बाद भी रेलवे अधिकारियों की मनमानी लगातार जारी है। और इसी बात को लेकर जॉइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले कर्मचारियों ने मंगलवार को रेलवे जोन ऑफिस का घेराव कर दिया ।प्रदर्शनकारियों को रोकने बड़ी संख्या में पुलिस बल जोन ऑफिस के सामने तैनात किया गया ।
अपना विरोध प्रकट करते हुए कर्मचारी संघ के प्रमुखों ने इस घटना को केवल जेके ठाकुर का निधन नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार की हत्या बताया है ।
और दोबारा इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसको लेकर सख्त नियम बनाने की मांग की है।