छत्तीसगढअकलतरामोबाइल शॉप संचालक को झांसा दे दिनदहाड़े दुकान से 2 मोबाइल सेट...

मोबाइल शॉप संचालक को झांसा दे दिनदहाड़े दुकान से 2 मोबाइल सेट चोरी कर बाग निकली युवतियां, पूरी करतूत CCTV मे हुई कैद… फिर भी पुलिस नही कर रही कार्रवाई

बिलासपुर,

कुछ हो न हो ट्रैफिक सिग्नल में भीख मांगने वालों और बढ़ते महिला अपराधों ने बिलासपुर को महानगर बना ही दिया। महानगर की तर्ज पर दो युवती दिनदहाड़े तिफरा के अजीज मोबाइल दुकान के संचालक को झांसा दे काउंटर से दो मोबाइल सेट चुरा स्कूटी में भाग निकले।

महानगर के नेहरू चौक पर भीख मांगते भिखारी

वारदात गुरुवार को दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। दो युवतियां स्कूटी से आई इनमे से 1 दुकान के अंदर दाखिल हुई जबकि दूसरी बाहर स्कूटी के पास ही खड़ी थी
दुकान संचालक उसे मोबाइल सेट दिखाने लगा तभी युवती ये वाला वो वाला बता दुकान संचलक का ध्यान भटका काउंटर पर रखे दो मोबाइल लेकर बाहर निकली और वहॉ स्कूटी लेकर खड़ी युवती के पीछे बैठकर भाग निकली! दुकान संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी और सिरगिट्टी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई! पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने प्रयास कर रही है।

दुकान संचालक का आरोप है कि उन्होंने आरोपी युवतियों की पहचान कर सिरगिट्टी पुलिस को जानकारी भी दे दी है! इसके बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक न तो अपराध दर्ज किया गया और न हीं कोई कार्रवाई की गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

बिलासपुर, कुछ हो न हो ट्रैफिक सिग्नल में भीख मांगने वालों और बढ़ते महिला अपराधों ने बिलासपुर को महानगर बना ही दिया। महानगर की तर्ज पर दो युवती दिनदहाड़े तिफरा के अजीज मोबाइल दुकान के संचालक को झांसा दे काउंटर से दो मोबाइल सेट चुरा स्कूटी में भाग निकले। महानगर के नेहरू चौक पर भीख मांगते भिखारी वारदात गुरुवार को दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच की बताई जा रही है। दो युवतियां स्कूटी से आई इनमे से 1 दुकान के अंदर दाखिल हुई जबकि दूसरी बाहर स्कूटी के पास ही खड़ी थी दुकान संचालक उसे मोबाइल सेट दिखाने लगा तभी युवती ये वाला वो वाला बता दुकान संचलक का ध्यान भटका काउंटर पर रखे दो मोबाइल लेकर बाहर निकली और वहॉ स्कूटी लेकर खड़ी युवती के पीछे बैठकर भाग निकली! दुकान संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी और सिरगिट्टी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई! पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने प्रयास कर रही है। दुकान संचालक का आरोप है कि उन्होंने आरोपी युवतियों की पहचान कर सिरगिट्टी पुलिस को जानकारी भी दे दी है! इसके बाद भी पुलिस द्वारा अभी तक न तो अपराध दर्ज किया गया और न हीं कोई कार्रवाई की गई।  
error: Content is protected !!