प्रदेश कांग्रेस के नेता बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोलने लगे हैं जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. कांग्रेस की आक्रामकता भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. कांग्रेस ने आप और भाजपा को दिल्ली की खराब हालत के लिए दोषी ठहराया है. अब कांग्रेस ने राजधानी की कानून-व्यवस्था पर निशाना साधा है.
अब महिलाएं अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं. दिल्ली में ध्वस्त कानून व्यवस्था के लिए आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों दोषी हैं. आज राजधानी दिल्ली अपराध में नंबर वन है और महिलाओं के साथ बढ़ते यौन शोषण और उत्पीड़न के मामलों के कारण रेप कैपिटल बन गई है.
देवेंद्र यादव ने कहा कि व्यापारी और व्यवसायी अपने जीवन और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को लेकर भय में हैं. गोविंदपुरी में कांस्टेबल की हत्या इसका प्रमाण है.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि राजधानी में बदतर कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए अरविंद केजरीवाल सबसे बड़ा दोषी हैं, जिसमें बीजेपी भी दोषी है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि सत्ता में बैठे लोग अपनी गलतियों के लिए एक दूसरे को दोषी ठहराकर अपनी जिम्मेदारियों से भागने की कोशिश करते हैं, जबकि आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रही द्विपक्षीय लड़ाई के परिणामस्वरूप जनता इसे भुगत रही है.
देवेंद्र यादव ने कहा कि दिल्ली में अपराध की बढ़ती दर से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ही राजधानी की बदहाली के लिए बराबर जिम्मेदार हैं. कांग्रेस अपराध के खिलाफ इस लड़ाई में जनता के साथ है. दोनों पार्टियों ने मिलकर राजधानी को बर्बाद कर दिया है.